जीप इंडिया अपनी 7 सीटर एमपीवी मेरिडियन को भारत में लॉन्च करने वाली है लेकिन लॉन्च से पहले कंपनी ने इस एसयूवी की बुकिंग 3 अप्रैल 2022 से शुरू कर दी है।

जीप इंडिया इस कार का प्रोडक्शन मई 2022 से शुरू करेगी और जून 2022 के तीसरे हफ्ते से इस कार की डिलीवरी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

जीप मेरिडियन को खरीदने के इच्छुक ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे ऑनलाइन बुक कर सकते हैं या अपने नजदीकी जीप डीलरशिप पर जाकर भी इस एमपीवी की बुकिंग कर सकते हैं।

जीप मेरिडियन को कंपनी ने एक नए डिजाइन और आकर्षक इंटीरियर के साथ पेश किया है जिसमें इसके फ्रंट पर सिग्नेचर ग्रिल को दिया गया है।

फ्रंट और रियर बंपर को नए डिजाइन का बताते हुए आकर्षक हेडलाइट और टेल लाइट दी गई हैं। साथ में 18 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील इस एसयूवी के आकर्षण को और बढ़ाते हैं।

Jeep Meridian में कंपनी ने चार सिलेंडर वाला 2.0 लीटर मल्टीजेट टर्बो डीजल इंजन दिया है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 6 स्पीड मैनुअल और 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें ऑल व्हील ड्राइव का विकल्प भी दिया है।

(ये भी पढ़ेंमात्र 4 लाख के बजट में ये टॉप 3 कार देती हैं पेट्रोल पर 22 और CNG पर 31 kmpl तक की धांसू माइलेज)

जीप मेरिडियन की स्पीड को लेकर कंपनी की दावा है कि ये कार मात्र 10.8 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है। इसके अलावा कंपनी जीप मेरिडियन की टॉप स्पीड 198 किलोमीटर प्रति घंटा होने का दावा भी करती है।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 0.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ कनेक्ट होगा।

इसके अलावा कार में 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल,360 डिग्री व्यू कैमरा, वायरलेस चार्जर, मल्टी एजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे मुख्य फीचर्स को दिया गया है।

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 6 एयरबैग, ऑब्सटेकल डिटेक्शन, एंटी पिंच सेंसिंग सेफ्टी सिस्टम जैसे मुख्य फीचर्स के साथ 60 सेफ्टी फीचर्स को दिया गया है।