जीप इंडिया ने मार्च 2022 में अपनी 7 सीटर 3 रो एसयूवी को पेश किया था जिसके बाद इस एसयूवी के जल्द लॉन्च होने की ख़बरें तेज हो गई थी। कंपनी ने अब इस एमपीवी का इंतजार कर रहे लोगों का इंतजार खत्म करते हुए इसकी प्री बुकिंग को लेकर बड़ी घोषणा कर दी है।

जीप मेरिडियन को खरीदने के इच्छुक लोग इस प्रीमियम एसयूवी की प्री बुकिंग को 3 मई 2022 से शुरू करने की घोषणा कर दी है। प्री बुकिंग की घोषणा होने के बाद कंपनी इस एसयूवी को जून में डिलिवर करना शुरू कर देगी।

अगर आप भी इस जीप मेरिडियन को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यहां जान लीजिए इस 7 सीटर एसयूवी के इंजन से लेकर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल, ताकि आपको इस जानकारी के लिए दूसरी जगह न जाना पड़े।

Jeep Meridian Engine and Power: जीप मेरिडियन के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 2.0 लीटर मल्टीजेट टर्बो डीजल इंजन दिया है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल औ 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

कंपनी की दावा है कि ये जीपी मेरिडियन मात्र 10.8 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार हासिल कर सकती है। इसके अलावा कंपनी का यह भी दावा है कि इस एमपीवी में 198 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

Jeep Meridian Features: जीप मेरिडियन के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

(ये भी पढ़ेंसबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)

इसके साथ ही 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, , 360 डिग्री व्यू कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, पावर्ड लिफ्टगेट, 8 तरह से एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, जैसे फीचर्स को दिया गया है।

Jeep Meridian Safety Features:जीप इंडिया ने इस एसयूवी में 60 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स को दिया है जिसमें छह एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑब्सटेकल डिटेक्शन, एंटी पिंच सेंसिंग सिस्टम, जैसे फीचर्स को दिया गया है।

Jeep Meridian Rivals: एसयूवी सेगमेंट में लॉन्च होने के बाद इस एसयूवी का मुकाबला, महिंद्रा स्कॉर्पियो, मारुति एक्सएल6, महिंद्रा मोराजो के साथ होना तय है।