एडवेंचर कारों के शौकीन लोगों के इंतजार को खत्म करते हुए जीप इंडिया ने अपनी पॉपुलर ऑफ रोड एसयूवी जीप कंपास का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है जिसके 2022 Jeep Compass Trailhawk दिया गया है।

कंपनी ने इस लॉन्च से पहले इस एसयूवी का टीजर लॉन्च किया था जिसके बाद कंपनी ने 27 फरवरी को इसे भारत की घरेलू मार्केट में पेश कर दिया है।

2022 Jeep Compass Trailhawk की कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसे 30.72 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ लॉन्च किया है लेकिन ये कीमत आरटीओ, इंश्योरेंस और दूसरे खर्च मिलाने के बाद ओन रोड होने के बाद बढ़ जाती है।

अगर आपको भी इस ऑफरोड एसयूवी Jeep Compass Trailhawk के लॉन्च होने का इंतजार था तो यहां जान लें इसके इंजन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।

2022 Jeep Compass Trailhawk Engine की बात करें तो कंपनी ने इसमें 2.0 लीटर मल्टीजेट टर्बो डीजल इंजन दिया है यह इंजन 170 बीएचपी की पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

2022 Jeep Compass Trailhawk Features की बात करें तो कंपनी ने इसमें कुछ कॉस्‍मेटिक बदलावों के साथ काफी फीचर्स को अपडेट किया है।

जिसमें 10.25 इंच का फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जिसके साथ एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 10.25 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

(ये भी पढ़ेंसबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)

इसके अलावा कार कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कार पार्किंग जैसे फीचर्स को दिया गया है।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

फीचर्स के अलावा कंपनी ने इस कार में स्लीक एलईडी हेडलैंप और फ्रंट स्लेटेड ग्रिल में कुछ बदलाव किए हैं जो इसके और आकर्षक बनाते हैं।
इसके अलावा कंपनी ने इसके बोनट पर एंटी ग्लेयर ग्राफिक्स दिया है जो इस कार के आकर्षण को बढ़ाता है।

भारत में लॉन्च होने के बाद इस कार का मुकाबला एमजी हेक्टर, हुंडई टक्सन, टाटा हैरियर, फॉक्सवैगन टाइगुन, फोर्ड एंडेवर के साथ होना तय माना जा रहा है।

अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर ऑफलाइन भी इसे बुक कर सकते हैं।