भारत में Fiat Chrysler Automobiles इन दिनो पूरी तरह से जीप ब्रांड पर फोकस कर रही है, जीप ने कम्पास को साल 2017 में भारत में लॉन्च किया गया था, जिसे हाल ही में कुछ अपडेट के साथ पेश किया गया है। फिलहाल खबर है कि कंपनी जीप के फेसलिफ्ट मॉडल पर काम कर रही है। एक अंग्रेजी वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक फिएट क्रिसलर ऑटोमोबाइल्स इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पार्थ दत्ता ने पुष्टि की है “कि कंपनी अपने लीन पोर्टफोलियो के विस्तार करने पर काम कर रही है, जिसके साथ ही जीप कम्पास के नए अवतार से भी पर्दा उठाया जाएगा।”

उन्होंने कहा कि “हम अपने लाइन-अप में एक नई तीन-पंक्तियों वाली एसयूवी को भी पेश करेंगे। जिसके साथ ही एक सब-4-मीटर एसयूवी पर भी काम किया जाएगा। दत्ता ने भारत के लिए जीप की भविष्य की योजनाओं के बारे में जवाब देते हुए कहा कि, “हम एक नए कम्पास के अलावा दो अन्य मॉडल्स को भारत में लॉन्च करेंगे।”

जीप कम्पास फेसलिफ्ट को 2021 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। जिसके फेसलिफ्ट मॉडल में नया डिजाइन,नए हैडलाइट्स, नया बम्पर और ​दोबारा से डिजाइन की गई ग्रिल को शामिल किया जाएगा। इसके सा​थ ही इस कार के इंटीरियर में भी खास बदलाव देखने को मिलेंगे जिनमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ, अपडेटेड डैशबोर्ड और कनेक्टेड-कार तकनीक शामिल होगी।

बता दें, कम्पास के अलावा जीप बड़ी तीन-पंक्ति वाली एसयूवी पर भी काम कर रही है, जिसे कम्पास के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। इस नई एसयूवी को Jeep D-SUV के नाम से जाना जा रहा है। जो भारत में लॉन्च होने के बाद टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर को टक्कर देगी। वहीं भारतीय बाजार के लिए कंपनी एक कॉम्पैक्ट एसयूवी को भी लॉन्च करेगी, जिसे इंटरनल Jeep 526 के रूप में जाना जाता है। इस कार में 4WD सिस्टम की सुविधा होगी। हालांकि इसकी लांचिंग को लेकर अभी लंबा इंतजार करना होगा। इसे ग्लोबली 2022 में पेश किया जाएगा। भारत में लॉन्च होने के बाद यह आगामी जीप कॉम्पैक्ट एसयूवी महिंद्रा XUV300, फोर्ड इकोस्पोर्ट को टक्कर देगी।