Jawa Perak Bookings: आज से नए साल की शुरुआत हो चुकी है, इसी के साथ प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Jawa ने साल 2020 की शुरुआत अपनी नई बाइक Perak के बुकिंग के साथ की है। लंबे समय ग्राहकों को इस बाइक का इंतजार था। कंपनी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आज (1 जनवरी) शाम 6 बजे से इस बाइक की बुकिंग आधिकारिक तौर पर शुरु कर दी जाएगी। इसके लिए आपको महज 10,000 रुपये बतौर बुकिंग अमाउंट जमा करना होगा।
बता दें कि, बीते साल कंपनी ने वर्ष के अंत में अपनी इस बाइक की कीमत का खुलासा किया था। इस बाइक को कंपनी ने भारतीय बाजार में 1.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत में लांच किया है। इस बाइक को नए मानकों के अनुसार तैयार करते हुए इसमें BS6 इंजन का प्रयोग किया है।
नई Jawa Perak Bobber में कंपनी ने 334 cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त, DOHC लिक्विड कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 30 bhp की पावर और 31 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। ये कंपनी की पहली बाइक है जिसमें BS6 इंजन का प्रयोग किया गया है।
कंपनी का दावा है कि इस बाइक की डिलीवरी अगले साल 2 अप्रैल 2020 से शुरु कर दी जाएगी। Jawa पहले इस बाइक की 3 महीने तक के लिए बुकिंग लेगी, इसके बाद बाइक्स की डिलीवरी होने के बाद दूसरे फेज में अन्य बुकिंग्स ली जाएंगी। बाइक्स की बुकिंग्स को लेकर कंपनी की काफी किरकिरी हो चुकी है, इसलिए इस बार कंपनी पहले से ही तैयारियां कर चुकी है। भारतीय बाजार में ये बाइक सीधे तौर पर Royal Enfield Classic को टक्कर देगी।