Jawa मोटरसाइकिल ने एक बार फिर से भारतीय बाजार की तरफ अपने दूसरे सफर की शुरूआत की है। जब कंपनी ने बाजार में अपनी दो बाइक्स Jawa और Jawa 42 को लांच किया तो लोगों ने इसके रेट्रो लुक के चलते इन्हें खासा पसंद किया और कंपनी ने धमाकेदार बुकिंग दर्ज की है।
कंपनी शुरुआती दौर में अपने बाइक्स के लेट डिलीवरी और लंबे वेटिंग पीरियड को लेकर चर्चा में थी। लेकिन अब बाइक के गुणवत्ता पर ही सवाल खड़े हो रहे हैं। रशलेन में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार एक ग्राहक ने सोशल मीडिया पर अपनी Jawa बाइक की तस्वीरों को साझा किया है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि Jawa की बाइक्स के बॉडी पार्टस पर जंग लगे हुए हैं। तो आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला —
शैलेष सुवर्णा नाम के एक व्यक्ति ने फेसबुक पर बीते दिनों अपनी Jawa बाइक की कुछ तस्वीरों को साझा किया। उन्होनें इन तस्वीरों के साथ लिखा है कि बीते 2 अगस्त को मुझे इस बाइक की डिलीवरी मिली थी और महज 20 दिनों के भीतर ही इसके बॉडी पार्ट्स पर जंग लगने लगे हैं। इन तस्वीरों में बाइक के रिम, हैंडल नट, एग्जॉस्ट पाइप से लेकर ब्रेकिंग हाउज तक जंग के निशान देखे जा सकते हैं।
इसके अलावा बाइक के स्पीडोमीटर में भी पानी चला गया है। Jawa बाइक की ये तस्वीरें अब गुणवत्ता पर ही सवाल खड़ा कर रही हैं। जब शैलेष ने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया तो कंपनी के डीलरशिप ने उन्हें बाइक के उन पार्ट्स के बदलने का वादा किया। इसके अलावा जंग लगे हुए हिस्से को दोबारा पेंट करने को कहा गया है।
ऐसा मामला पहली बार सामने नहीं आया है जब Jawa बाइक के मालिक ने सोशल मीडिया पर शिकायत की है। हाल ही में एक ग्राहक ने ट्वीटर पर कंपनी के CEO को टैग करते हुए शिकायत की थी कि उसके डीलरशिप ने उससे हैंडलिंग चार्ज सहित अन्य कई मदों में तकरीबन 9,000 रुपये ज्यादा अतिरिक्त पैसे वसूले हैं। जिसके बाद कंपनी के CEO ने मामले को संज्ञान में लिया और ग्राहक को वाजिब कीमत में बाइक सौंपी गई।

बता दें कि, भारतीय बाजार में Jawa का मालिकाना हक महिंद्रा एंड महिंद्रा के पास है। जो कि नए ब्रांड ‘क्लासिक लेजेंड’ के माध्यम से इन बाइक्स की बिक्री करती है। फिलहाल भारतीय बाजार में Jawa मोटरसाइकिल की कीमत 1.64 लाख रुपये और Jawa 42 की कीमत 1.55 लाख रुपये है। जल्द ही कंपनी बाजार में अपनी नई बाइक Perak को भी बिक्री के लिए उतारने वाली है जिसकी कीमत की घोषणा पिछले वर्ष ही जा चुकी है। इसकी कीमत 1.89 लाख रुपये तय की गई है।