इस दिवाली अगर आप अपने घर बाइक लाने का मन बना रहें तो सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल JAWA आसान किस्तों पर मिल रही है। इस फेस्टिव सीजन मात्र 4,444 रुपये की सस्ती किस्त पर JAWA बाइक को खरीद सकते हैं। महिंद्रा एंड महिंद्रा कम्पनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने बुधवार को त्योहारी मौसम में बाइक की डिलीवरी का आश्वासन देते हुए ट्वीट कर यह जानकारी दी। बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा की क्लासिक लीजेंड्स ने ऐतिहासिक मोटरसाइकिल ब्रांड JAWA को देश में नए सिरे से पेश किया है। ह कंपनी ने बाजार में JAWA के तीन नए मॉडल लान्च किए हुए हैं। जिनमें JAWA 42, और JAWA Perak, JAWA 300 शामिल है।

भारत में जावा के इन मॉडल की कीमतों की बात करें तो JAWA 42 की कीमत 1,65,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है जबकि JAWA Perak 1,89,000 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर मौजूद है। वहीं JAWA 300 की (एक्स-शोरूम) कीमत 1,74000 रुपये है। JAWA Perak सेल्फ स्टार्ट मॉडल के इंजन को देखें तो इसमें 334.0 सीसी इंजन मौजूद है। 30.22 बीएचपी और आरपीएम के साथ-साथ 35 Kmpl तक माइलेज देती है।

वहीं JAWA 42 की बात करें तो इसमें 293.0 सीसी इंजन मिलता है। जो 27.00 बीएचपी और आरपीएम अधिकतन पावर जनरेट करता है। कंपनी की माने तो यह मॉडल 37.5 Kmpl माइलेज देता है। इसमें सेल्फ स्टार्ट के साथ फ्यूल इंजेक्शन 6 स्पीड ट्रांसमिशन मौजूद है। जबकि JAWA 300 में 293.0 सीसी इंजन है। साथ ही 26.0 बीएचपी और आरपीएम पावर जनरेट करता है। माइलेज की बात करें तो 37.5 Kmpl के साथ सेल्फ स्टार्ट और कार्बोरेटर इग्रिशन और 6 स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है।

कलर वेरिएंट की बात करें तो JAWA , Black, Grey और Maroon 3 रंगों में उपलब्ध है जबकि JAWA 42 में 6 रंगों में जिसमें Halley Teal, Galactic Green, Starlight Blue Lumos Lime, Nebula Blue और आखिर में Comet Red हैं।