Jawa 42 and Jawa Classic: चेक गणराज्य की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी जावा ने एक बार फिर से भारतीय बाजार में कदम रखा है। हाल ही में कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी दो बाइकों Jawa 42 और Classic को लांच किया था। कंपनी ने जावा 42 की शुरुआती कीमत 1.55 लाख रुपये और जावा क्लासिक की शुरूआती कीमत 1.64 लाख रुपये तय की है।
अब कंपनी ने अपने इन बाइकों की डिलीवरी शुरू कर दी है। लगभग 4 दशक के बाद एक बार फिर से इस कंपनी ने भारत में कदम रखा है लेकिन बावजूद इसके इस बाइक की डिमांड बहुत ज्यादा तो आइये 5 प्वाइंट में आपको बताते हैं कि आखिर इस बाइक को लोग इतना ज्यादा पसंद क्यों कर रहे हैं।
1. डिजाइन और स्टाइल: आपको बता दें कि, डिजाइन के मामले में कंपनी ने अपनी दोनों बाइक्स को रेट्रो लुक दिया है। वहीं Jawa 42 को कंपनी ने थोड़ा आधुनिक ट्च भी दिया है ताकि युवाओं को ये बाइक ज्यादा पसंद आये। इसमें कंपनी ने लंबे फ्यूल टैंक को शामिल किया है, राउंड हेडलैंप, क्रोम बैजल, चौड़े ब्लैक हैंडलबार, बार इंड मिरर यानी कि हैंडल के नीचे की तरफ लगे हुए, फ्लैट बेंच सीट, सिग्नेचर सिगार टाइन एग्जॉस्ट यानी कि साइलेंसर को शामिल किया है। ये आधुनिक और क्लॉसिक का बेहतरीन मिश्रण हैं जो कि बेशक युवाओं को बेहद पसंद आ रहा है। इसके अलावा ये बाइक अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रॉयल एनफील्ड बुलेट के दीवानों को भी पसंद आ रही है।
2. फीचर्स और तकनीक: भले ही कंपनी ने अपनी बाइक्स को रेट्रो लुक दिया है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि ये आधुनिकता से दूर है। कंपनी ने दोनों ही बाइक्स में बेहद ही शानदार अत्याधुनिक फीचर्स को शामिल किया है। जिसमें राउंड आफ सेट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल ओडोमीटर, लिक्विड कूलिंग तकनीक के साथ रेडिएटर, फ्यूल इंजेक्शन, BS-IV इंजन, हाइलोजन हेडलैंप, टेल लैंप और बेली पैन जैसे फीचर्स शामिल हैं।
3. इंजन और ट्रांसमिशन: आपको बता दें कि, कंपनी ने Jawa 42 में 293 cc की क्षमता का सिंगल सिलेंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है। जिसे महिंद्रा मोजो के इंजन के आधार पर तैयार किया गया है। लेकिन कंपनी ने इसे इस तरह से ट्यून किया है कि ये इस बाइक को पूरी तरह से सूट करती है। इसमें लगा लिक्विड कूल्ड DOHC इंजन आसानी से 27 bhp की पावर और 28 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें स्टैंडर्ड के तौर पर सिंगल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम और 6 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया है। सबसे खास बात ये है कि इन बाइक्स को कंपनी ने इटली और भारत दोनों जगहों पर मिला कर डिजाइन और डेवलप किया है।
4. आकार और वजन: दोनों ही बाइक्स में कंपनी ने 1369 mm का व्हीलबेस दिया है और इसकी उंचाई 765 mm है। कंपनी के अनुसार इस बाइक का कुल वजन 170 किलोग्राम है। इसके अलावा इसमें 14 लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसमें फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पिछले हिस्से में कंपनी ने हाइड्रोलिक सस्पेंशन का प्रयोग किया है।
[bc_video video_id=”6013433948001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
5. व्हील और ब्रेक्स: इस बाइक के फ्रंट में कंपनी ने 18 इंच का बेहतरीन स्पोक व्हील का प्रयोग किया है। वहीं इसके पिछले हिस्से में कंपनी ने 17 इंच का व्हील दिया है। इसके अगले व्हील में 90/90 सेक्शन साइज के टायर लगते हैं वहीं पिछले व्हील में 120/80 सेक्शन साइज के टायरों को इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इसके अगले पहिए में 280mm का डिस्क और पिछले पहिए में 153 mm ड्रम ब्रेक का प्रयोग किया गया है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसमें सिंगल चैनल ABS यूनिट को भी शामिल किया गया है।