Jawa Motorcycle: चेक गणराज्य की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी जावा ने भारतीय बाजार में हाल ही में अपनी दो मोटरसाइकिलों जावा और जावा 42 को लांच किया था। कंपनी ने भारतीय बाजार में इन दोनों की बाइक्स की कीमत क्रमश: 1.64 लाख रुपये और 1.55 लाख रुपये तय की है। जावा ने अपने बाइक्स की डिलीवरी शुरू कर दिया है लेकिन कंपनी की पहली बाइक जिसका चेचिस नंबर ‘001’ था उसे नीलाम किया गया है। इस बाइक के खरीदार ने 45 लाख रुपये की बोली लगा कर इस बाइक को खरीदा है।
आपको बता दें कि जावा ने हाल ही में शहीद सैनिकों के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमें कंपनी ने अपने बाइक्स को नीलाम करने की घोषणा की थी। इस आयोजन में कंपनी ने अपने बाइक्स का नीलाम कर के 1.43 करोड़ रुपये इकट्ठा किया है। इन पैसों को शहीद सैनिकों के बच्चों की शिक्षा में प्रयोग किया जाएगा।
इस नीलामी के दौरान जावा ने 13 बाइक्स को रखा था, जिसमें सबसे ज्यादा बोली चेचिस नंबर ‘001’ पर लगी थी। वहीं चेचिस नंबर ‘017’ पर 17 लाख रुपये की बोली लगाकर खरीदा गया। इसके अलावा सबसे कम बोली चेचिस नंबर ‘007’ पर लगी, इस बाइक को 5 लाख रुपये में खरीदा गया।
हालांकि कंपनी ने इन सभी 13 बाइक्स को इवेंट में नहीं रखा था। कंपनी ने इन बाइक्स को सिग्नेचर एडिशन नाम दिया है। इतना ही नहीं इन बाइक्स के फ्यूल टैंक पर तिरंगा बनाया जाएगा और बाइक्स के फ्यूल कैप पर बाइक के मालिक का नाम भी लिखा होगा। आपको बता दें कि, इन बाइक्स में कंपनी ने 293 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलेंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 27 बीएचपी की पावर और 28 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।