Royal Enfield अपने परफॉर्मेंस बाइक्स के चलते दुनिया भर में मशहूर है, वहीं बॉलीवुड भी इसके मोहपाश से दूर नहीं रह सका है। रॉयल एनफिल्ड की बाइक्स के दीवानों के फेहरिस्त में एक नया नाम जैकी श्रॉफ का जुड़ा है। हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ ने नई Royal Enfield Continental GT खरीदी है। जैकी ने अपने लिए मिस्टर क्लीन वैरिएंट का चुनाव किया है, जो कि पूरी तरह से क्रोम पेंट से सजाई गई है।

Royal Enfield की हैवी सीसी इंजन क्षमता वाली 650 रेंज की ये बाइक कंपनी के पोर्टफोलियो की सबसे महंगी बाइक है। इसकी कीमत 3.50 लाख रुपये (ऑन-रोड, पुणे) है। हालांकि ट्वीन सिलिंडर बाइक के तौर पर भारतीय बाजार में मौजूद ये सबसे सस्ती बाइक है। इस बाइक में कंपनी ने चौड़े हैंडलबार, आकर्षक फ्यूल टैंक, सीट काउल को शामिल किया है।

इस बाइक में कंपनी ने 648cc की क्षमता का 4 स्ट्रोक, ​ट्वीन सिलिंडर इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 47bhp की पावर और 52Nm का टॉक जेनरेट करता है। कंपनी जल्द ही इसके नए BS6 मॉडल को पेश करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है। इस बाइक में कंपनी ने 12.5 लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक प्रयोग किया है, सामान्य तौर पर ये बाइक 25 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है।

Continental GT के फ्रंट में कंपनी ने टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पिछले हिस्से में गैस चार्ज शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन का प्रयोग किया है। इस बाइक में डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ ही ट्यूबलेस टायर ​भी दिया गया है। जो कि आपको संतुलित ब्रेकिंग और आरामदेह राइडिंग प्रदान करता है। इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 2.79 लाख रुपये से लेकर 2.92 लाख रुपये तक है।