देश की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नित नए प्रयोग हो रहे हैं, ताकि ट्रैफिक नियमों का उलंघर करने वालों पर लगाम लगाई जा सके। एक ताजा प्रयोग में हैदराबाद के केबीआर पार्क जक्शन रोड पर LED ट्रैफिक लाइट लगाई गई है। ऐसा देश में पहली बार किया गया है जब सड़क पर LED ट्रैफिक लाइट का प्रयोग हुआ है।
इन LED लाइट्स को सड़क पर जेब्रा क्रॉसिंग के पास लगाया गया है जो कि सामान्य ट्रैफिक सिग्नल के अनुसार ही ग्रीन, येलो और रेड कलर में जलती है। इतना ही नहीं ये किसी स्पीड ब्रेकर की तरह काम करता है। ट्रैफिक पुलिस को पूरा भरोसा है कि इस नए प्रयोग से सिग्नल जंप करने वालों से निजात मिलेगी। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
फिलहाल इसे एक प्रयेाग के तौर पर शुरु किया गया है, यदि इससे वास्तव में लाभ मिलेगा तो इसे शहर के अन्य हिस्सों में भी लागू किया जाएगा। ये LED ट्रैफिक लाइट्स वॉटर प्रूफ हैं और इन्हें सड़क पर ही रेडियम लाइट्स की तरह लगाया गया है। इनकी रोशनी इतनी तेज है कि ये दूर से ही आसानी से दिख जाएंगी।
देखने में हैदराबाद पुलिस का ये प्रयोग काफी प्रभावी लग रहा है। क्योंकि इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि जैसे ही रेड लाइट जलती है वैसे ही कार चालक अपनी गाड़ी को रोक देता है। ट्रैफिक पुलिस के इंस्पेक्टर एम नरसिंग राव ने कहा है कि अगर यह प्रयोग सफल साबित होता है, तो शहर भर में LED स्पीड ब्रेकरों को लगाया जाएगा। इन LED लाइटों के चमकने से आने वाली ट्रैफिक को लाल या हरे रंग की ट्रैफिक लाइट्स दूर से ही संकेत देती हैं।