इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) हैदराबाद बेस्ड स्टार्ट अप ‘PuREnergy’ ने नया इलेक्ट्रिक ब्रांड लांच किया है। ये स्टार्ट अप हाई परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का निर्माण कर रही है। कंपनी का दावा है कि इसके दोपहिया वाहन महज 5 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से चलने में सक्षम है। इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में ये एक बड़ा बदलाव है।
‘द हिंदू’ में छपी रिपोर्ट के अनुसार PuREnergy भारतीय बाजार में चार मॉडल्स को लांच करने की योजना बना रहा है। कंपनी के इस व्हीकल लाइन अप में Egnite, Etrance, Epluto, और Etron शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी इस वित्तीय वर्ष में तकरीबन 10,000 यूनिट के प्रोडक्शन का लक्ष्य लेकर चल रही है।
इसके अलाव कंपनी देश भर में अपने नेटवर्क विस्तार पर भी काम कर रही है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक कंपनी के स्कूटरों को पहुंचाया जा सके। इसके अलावा कंपनी की योजना है कि अगले महीने इन दोपहिया वाहनों को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लांच कर दिया जाएगा। दरअसल, Pure EV कंपनी का इलेक्ट्रिक व्हीकल विंग है, और कंपनी के पास 18,000 वर्गफुट की फेसिलिटी है जो कि IIT हैदराबाद में स्थित है।
PuREnergy के फाउंडर निशांत डोंगरी ने मीडिया को दिए बयान में बताया कि, हम हैवी लीथियम बैटरी पैक को विकसित कर रहे हैं। हमने इलेक्ट्रिक बाइक और दोपहिया वाहनों के लिए ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया की मंजूरी प्राप्त कर ली है। अपने वाहलों के रनिंग कॉस्ट के बारे में कंपनी ने बताया कि इसकी रनिंग कॉस्ट 5 पैसे/किमी से भी कम है। फिलहाल कंपनी अपने वाहनों पर काम कर रही है और उम्मीद है कि अगले महीने तक इसे बाजार में उतार दिया जाएगा।

