Hyundai Venue Waiting Period & Bookings: दक्षिण कोरिया की प्रमुख कार निर्माता कंपनी Hyundai ने हाल ही में भारतीय बाजार में देश की पहली कनेक्टेड कार Hyundai Venue को लांच किया है। कंपनी ने इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की शुरुआती कीमत महज 6.5 लाख रुपये तय की है। बाजार में आते ही Venue ने धूम मचा दी है और बिक्री के मामले में सेग्मेंट की लीडर Vitara Brezza टक्कर देना शुरू कर दिया है। इस एसयूवी को ग्राहक काफी पसंद कर रहे हैं जिसके चलते इसका वेटिंग पीरियड 15 हफ्तों तक पहुंच गयी है।

ऑटोकार में छपी रिपोर्ट के अनुसार इस कार के कुछ वैरिएंट के लिए आपको 15 हफ्ते यानी कि तकरीबन 4 महीनों तक का इंतजार करना पड़ सकता है। Hyundai Venue को कंपनी ने बाजार में तीन अलग अलग इंजन वि​कल्प के साथ पेश किया है। इसमें 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, 1.2 लीटर वाला पेट्रोल इंजन और 1.4 लीटर वाला डीज़ल इंजन शामिल है।

इस वैरिएंट की है डिमांड: Hyundai Venue के पेट्रोल वैरिएंट की सबसे ज्यादा बुकिंग हुई है। वहीं पेट्रोल में 1.0 लीटर टर्बो चार्ज इंजन वाले वैरिएंट की बुकिंग सबसे ज्यादा है। इसमें 3 सिलिंडर युक्त टर्बो चार्ज इंजन का प्रयोग किया गया है जो कि 120 बीएचपी की पावर और 172 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें कंपनी ने 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयोग किया गया है। ये वैरिएंट 18.27 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है।

वहीं Hyundai Venue के मिड-स्पेक्स वैरिएंट SX और SX(O) पर केवल 2 हफ्तों की बुकिंग है। इसके अलावा SX(+) वैरिएंट की वेटिंग 3 हफ्ते है। इतना ही नहीं जहां एक तरफ लोग डीजल कारों से दूरी बना रहे हैं वहीं Venue अपने सेगमेंट में डीजल वेरिएंट के साथ सबसे ज्यादा बुकिंग दर्ज करने वाली कार भी बनी है।

इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत 6.50 लाख से लेकर 11.11 लाख रुपये तक है। घरेलु बाजार में ये कार सीधे तौर पर Vitara Brezza और Mahindra XUV300 जैसी एसयूवी को टक्कर देती है।