देश के कार सेक्टर में कार के जिस फीचर की सबसे ज्यादा डिमांड बढ़ी है वो है सनरूफ। लोगों की इस पसंद को ध्यान में रखते हुए कार निर्माता कंपनियां अब अपनी कारों में ये फीचर देने लगी हैं।
जिसके चलते आज मार्केट में सनरूफ वाली कारों की एक बड़ी रेंज मौजूद है। अगर आप भी कम बजट में एक सनरूफ कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं।
तो यहां जान सकते हैं कम बजट में आने वाली उन दो कारों की पूरी डिटेल जो प्रीमियम फीचर्स और स्टाइलिश बॉडी के साथ सनरूफ का फीचर भी देती हैं।
इस तुलना के लिए हमने चुना है हुंडई वेन्यू और किया सोनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों को। जिसमें हम बताएंगे इन दोनों की कीमत से लेकर फीचर्स और माइलेज से लेकर स्पेसिफिकेशन तक पूरी डिटेल।
Hyundai Venue: हुंडई वेन्यू अपनी कंपनी की सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसको इसके डिजाइन और फीचर्स के लिए पसंद किया जाता है। कंपनी ने इसके दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं। कार में दो इंजन का विकल्प दिया गया है। जिसमें पहला इंजन 998 सीसी और दूसरा इंजन 1498 सीसी का है।
इसके पहले इंजन की बात करें तो यह एक 1.0 लीटर क्षमता वाला पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 120 पीएस की पावर और 172 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।
इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड आईएमटी के साथ 7 स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।
कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें सनरूफ के प्रीमियम फीचर के साथ ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
(ये भी पढ़ें– टॉप 3 CNG कारें जो देती हैं कम बजट में दमदार माइलेज, पढ़ें कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल)
कार की माइलेज को लेकर हुंडई का दावा है कि ये कार 17.52 से लेकर 23.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। कार की शुरुआती कीमत 6.99 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 11.85 लाख रुपये हो जाती है।
Kia Sonet: किया सोनेट अपनी कंपनी की एक स्टाइलिश कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसको कंपनी ने छह वेरिएंट में लॉन्च किया है। कंपनी ने इस कार में दो इंजन के साथ तीन वेरिएंट का विकल्प दिया है। जिसमें पहला इंजन 998 सीसी और दूसरा इंजन 1493 सीसी का है।
(ये भी पढ़ें– Maruti Vitara Brezza या Hyundai Venue, कौन है कम कीमत में प्रीमियम फीचर्स वाली कॉम्पैक्ट SUV, पढ़ें रिपोर्ट)
इस कार का पहला इंजन एक 1.2 लीटर क्षमता वाला नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया गया है। यह इंजन 83 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प दिया है।
कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें मिलता है सनरूफ का प्रीमियम फीचर जिसके साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, वेंटिलेटेड सीटें बोस का साउंड सिस्टम और 10.25 इंच का टचस्क्रीन डिस्पले जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 18.2 किलोमीटर से लेकर 24.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 6.89 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 13.55 लाख रुपये हो जाती है।
