Hyundai Venue के बाजार में आ जाने से पहले से मौजूदा मॉडलों के लिए बाजार में टिके रहना एक चुनौती हो गई है। हुंडई ने अपनी इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को महज 6.5 लाख रुपये में लांच किया है। ऐसे में वेन्यू के जवाब में अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड ने अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी Ford EcoSport का नया Thunder एडिशन लांच किया है।

कंपनी ने इस एसयूवी में केवल विजुअल मेकओवर दिया है इसके मैकेनिज्म या तकनीक में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 10.18 लाख रुपये तय की गई है। वहीं इसके डीजल वैरिएंट की कीमत 10.68 लाख रुपये तय की गई है।

इस नई एसयूवी में यदि बदलाव की बात करें तो इसमें कंपनी ने डुअल टोन बोनट, ब्लैक रूफ, ब्लैक एलॉय व्हील, डुअल टोन इंटीरियर, ब्लैक आउट विंग मिरर और कंट्रॉस्ट रूफ को शामिल किया है। ये नया थंडर एडिशन इकोस्पोर्ट के टाइटेनियम वैरिएंट पर बेस्ड है। इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ और 9 इंच का फ्लोटिंग इन्फोटेंमेंट सिस्टम का प्रयोग किया गया है। जिसे कंपनी ने डैशबोर्ड पर जगह दी है।

नई Ford EcoSport Thunder एडिशन के पेट्रोल वैरिएंट में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया गया है। जो कि 123 Bhp की पावर और 150 Nm का टॉर्क प्रदान करता है। वहीं इसके डीजल यूनिट में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त TDCI टर्बो चार्ज इंजन का प्रयोग किया गया है। जो कि 98.6 Bhp की पावर और 215 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें कंपनी ने 5 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया है।

वहीं फोर्ड इकोस्पोर्ट के हायर वर्जन में कंपनी ने 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का प्रयोग किया है। हाल के दिनों में Ford EcoSport के लिए प्रतिद्वंदिता काफी बढ़ गई है। इधर बीच बाजार में टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी 300 और हुंडई वेन्यू जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी बाजार में आ गई है। जो कि नई तकनीक और फीचर्स के साथ बाजार में उतारी गई हैं। शायद यही कारण है कि फोर्ड ने अपनी इकोस्पोर्ट को नए क्लेवर के साथ लांच किया है।