Hyundai Venue Bookings: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hyundai ने बीते 21 मई को भारतीय बाजार में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai Venue को लांच किया था। देश की पहली कनेक्टेड एसयूवी के तौर पर कंपनी ने इसकी बुकिंग 3 मई को शुरु की थी। अब महज 60 दिनों के भीतर ही कंपनी ने Hyundai Venue के 50 हजार से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग दर्ज कर ली है।

कंपनी ने Hyundai Venue को बेहद ही कम कीमत में लांच किया था। इस एसयूवी की शुरुआती कीमत महज 6.50 लाख रुपये तय की गई है। कंपनी द्वारा दर्ज की गई इन बुकिंग्स में से सबसे ज्यादा ब्लूलिंक वैरिएंट की डिमांड है, जानकारी के अनुसार 55 प्रतिशत से ज्यादा इसी वैरिएंट की बुकिंग हुई है। इस वैरिएंट में कंपनी ने ज्यादा से ज्यादा फीचर्स को शामिल किया है।

इस एसयूवी में कंपनी ने 30 से ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर्स दिए हैं, जिनमें से 10 फीचर्स को खास कर भारतीय बाजार को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। Hyundai Venue को कंपनी ने दो पेट्रोल और एक डीजल वैरिएंट के साथ लांच किया है। इसके पेट्रोल में कंपनी ने 1.2 लीटर और 1.0 लीटर टर्बो चार्ज इंजन का प्रयोग किया है। वहीं इसके डीजल वैरिएंट में कंपनी ने 1.4 लीटर डीजल इंजन का प्रयोग किया है।

जानकारी के अनुसार Hyundai Venue के पेट्रोल वैरिएंट की सबसे ज्यादा बुकिंग हुई है। वहीं पेट्रोल में 1.0 लीटर टर्बो चार्ज इंजन वाले वैरिएंट की बुकिंग सबसे ज्यादा है। इसमें 3 सिलिंडर युक्त टर्बो चार्ज इंजन का प्रयोग किया गया है जो कि 120 बीएचपी की पावर और 172 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें कंपनी ने 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयोग किया गया है। ये वैरिएंट 18.27 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है।