कार सेक्टर में एसयूवी सेगमेंट में आने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी की बढ़ती डिमांड को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियों ने इस सेगमेंट में अपनी नई एसयूवी को लॉन्च करना शुरू कर दिया है।
वर्तमान में कॉम्पैक्ट एसयूवी की एक लंबी रेंज हमें देखने को मिलती है जिसमें से एक है हुंडई वेन्यू जो इस सेगमेंट के साथ साथ अपनी कंपनी की भी बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में आती है।
हुंडई वेन्यू के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 6,99,200 रुपये है जो ऑन रोड होने पर 7,91,114 रुपये हो जाती है। अगर आप इस एसयूवी को खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लें इसे आसान फाइनेंस के जरिए खरीदने का पूरा प्लान।
ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप हुंडई वेन्यू का बेस मॉडल खरीदते हैं तो इसके लिए बैंक 7,12,114 रुपये का लोन देगा।
इस लोन के बाद आपको 79,000 रुपये की न्यूनतम डाउन पेमेंट देनी होगी और उसके बाद हर महीने 15,060 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी।
हुंडई वेन्यू पर मिलने वाले लोन को भरने के लिए बैंक ने 5 वर्ष की अवधि तय की है जिसके साथ दिए जा रहे लोन अमाउंट पर 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लिया जाएगा।
फाइनेंस प्लान के तहत मिलने वाले लोन, डाउन पेमेंट और ईएमआई की डिटेल पढ़ने के बाद अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो अब जान लें इस एसयूवी की पूरी डिटेल।
(ये भी पढ़ें– Maruti Alto 800 vs Datsun redi GO: कीमत, माइलेज और फीचर्स में कौन है ज्यादा बेहतर हैचबैक, पढ़ें कंपेयर रिपोर्ट)
Hyundai Venue E Engine and Transmission: इस एसयूवी में कंपनी ने 1197 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन 81.86 बीएचपी की पावर और 113.7 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
(ये भी पढ़ें– Cheapest Micro SUV India: भारत की सबसे सस्ती माइक्रो एसयूवी, जो देती है पेट्रोल पर 21 और सीएनजी पर 31 km की माइलेज, कीमत मात्र 4 लाख)
Hyundai Venue E mileage: माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये हुंडई वेन्यू 17.52 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
Hyundai Venue E Features: हुंडई वेन्यू के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स को दिया गया है।
आवश्यक सूचना: हुंडई वेन्यू पर मिलने वाले लोन, डाउन पेमेंट और ब्याज दरों का प्लान आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है। अगर आपकी बैंकिंग या सिबिल स्कोर में नेगेटिव रिपोर्ट निकलती है तो बैंक इन तीनों में अपने अनुसार परिवर्तन कर सकता है।