Hyundai Venue Best Selling Variant: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hyundai की कॉम्पैक्ट एसयूवी Venue भारतीय बाजार में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। अपने सेग्मेंट में इस एसयूवी को लोग सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा इस एसयूवी का खास 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल वैरिएंट सबसे ज्यादा हाई डिमांड में है। महज 6.5 लाख रुपये की शुरूआती कीमत में लांच की गई इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के सफलता का मुख्य कारण इसके फीचर्स और तकनीक है।
कंपनी का दावा है कि भारतीय बाजार में Hyundai Venue की बेची जाने वाली हर चार यूनिट में से तीन यूनिट अकेले टर्बो वैरिएंट है। कंपनी ने हाल ही में मीडिया को दिए गए एक बयान में कहा है कि वो भविष्य में अपने मॉडल्स में और भी टर्बो पेट्रोल वैरिएंट को लांच करेगी। यह इंजन भारतीय ग्राहकों को ज्यादा पसंद आ रहा है।
अगर आंकड़ो के लिहाज से समझे तो कंपनी ने पिछले वित्तीय वर्ष में Hyundai Venue के कुल 93,624 यूनिट्स की बिक्री की थी। जिसमें 34,860 यूनिट्स डीजल वैरिएंट के और 58,764 ग्राहकों ने पेट्रोल मॉडल का चुनाव किया था। जिसमें से 44,073 यूनिट्स अकेले टर्बो पेट्रोल मॉडल ही शामिल हैं, जो कि डीजल इंजन मॉडल से भी कहीं ज्यादा है।
लोगों को क्यों पसंद आ रहा है यह वैरिएंट: नए BS6 मानक वाले इंजन अपडेट के अनुसार 1.2 लीटर नेचुरल एस्पायर्ड इंजन में कंपनी ने 5 स्पीड गियरबॉक्स का प्रयोग किया है जो कि 83hp की पावर जेनरेट करता है। वहीं 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में कंपनी ने 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया है। जो कि 120hp की पावर जेनरेट करता है। ज्यादा पावरफुल और ज्यादा गियर के चलते युवा इस वैरिएंट को पसंद कर रहे हैं।
Hyundai Venue कुल पांच वैरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसमें E, S, SX, SX+ और SX(O) शामिल है। अब ऐसे में नेचुरल एस्पायर्ड इंजन केवल दो लोअर ट्रिम में ही उपलब्ध है वहीं डीजल इंजन में कंपनी ने ऑटोमेटिक गियरबॉक्स भी नहीं दिया है। अब ऐसे में जो ग्राहक पेट्रोल इंजन के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स चाहते हैं उनके लिए टर्बो पेट्रोल वैरिएंट सबसे बेहतर विकल्प है।
माइलेज भी है कारण: इसके अलावा 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल वैरिएंट माइलेज के मामले में भी बेहतर है, इसका मैनुअल वैरिएंट 18.1 किलोमीटर प्रतिलीटर और ऑटोमेटिक वैरिएंट 18.0 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज प्रदान करता है। यह माइलेज ARAI द्वारा सर्टिफाईड है। कंपनी ने इस एसयूवी को बतौर कनेक्टेड एसयूवी भारतीय बाजार में लांच किया है, इसमें कई कनेक्टिविटी फीचर्स को भी शामिल किया गया है।