Hyundai Car Offer April 2019: हुंडई अपने ग्राहकों के लिए स्पेशल ‘समर गोल्डेन’ ऑफर लेकर आई है। इस स्कीम के तहत कंपनी अपनी मशहूर कारों Hyundai Santro और i10 की खरीद पर ग्राहकों को 3 ग्राम का सोने का सिक्का और बम्पर डिस्काउंट दे रही है। आपको बता दें कि, ये ऑफर महज 31 अप्रैल तक ही लागू है।

यदि आप भी एक शानदार एंट्री लेवल हैचबैक खरीदने की सोच रहे हैं तो हुंडई की सैंट्रो और आई10 दोनों ही आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं। हुंडई ने बीते साल ही अपनी सैंट्रो को एक बार फिर से भारतीय बाजार में लांच किया था। Hyundai Santro की खरीद पर कंपनी सोने के सिक्के के अलावां 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। वहीं Hyundai i10 की खरीद पर कंपनी 3 ग्राम के सोने के सिक्के के साथ 95,000 रुपये का कंज्यूमर बेनिफिट दे रही है।

Hyundai Santro में कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है। जो कि कार को 68 बीएचपी की पॉवर देता है। ये कार सीएनजी वैरिएंट में भी उपलब्ध है। इसका सीएनजी वैरिएंट 30.48 km/kg का माइलेज देता है। वहीं इसका पेट्रोल वैरिएंट 20.3 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करता है। भारतीय बाजार में इस कार की शुरूआती कीमत 3.90 लाख रुपये है।

Hyundai i10 भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट में उपलब्ध है। कंपनी ने इसके पेट्रोल वैरिएंट में 1.2 लीटर की क्षमता का Kappa Era इंजन का प्रयोग किया है जो कि 81.86 BHP की पावर जेनरेट करता है। वहीं इसके डीजल वर्जन में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का CRDi Era इंजन का प्रयोग किया है जो कि कार को 73.97 BHP की पावर प्रदान करता है। इसके पेट्रोल वैरिएंट की शुरूआती कीमत 4.97 लाख रुपये और डीजल वैरिएंट की शुरुआती कीमत 6.14 लाख रुपये है।