Hyundai Santro Anniversary Edition: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hyundai ने भारतीय बाजार में इस त्योहारी सीजन में अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार Santro के नए एनिवर्सरी एडिशन को लांच किया है। आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कार की शुरुआती कीमत 5.12 लाख रुपये तय की गई है। ये कार ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन गियरबॉक्स में उपलब्ध है।

इसके मैनुअल वैरिएंट की कीमत 5.12 लाख रुपये, जबकि ऑटोमेटिक वैरिएंट की कीमत 5.75 लाख रुपये तय की गई है। ये सभी कीमतें एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार दी गई हैं। कंपनी ने इस नए Anniversary Edition में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं। जो कि इसे मौजूदा मॉडल से कुछ हद तक अलग बनाते हैं।

Hyundai Santro का ये नया एनिवर्सरी एडिशन Sportz वैरिएंट पर बेस्ड है। इसमें मुख्य रूप से कार के भीतर बदलाव किया गया है। इसके भीतर ब्लैक इंटीरियर के साथ AC वेंट को ब्लू थीम से सजाया गया है। इसके अलावा गियर लीवर कंसोल पर भी ब्लू एक्सेंट दिया गया है। कार के बाहर बॉडी पर एनिवर्सरी एडिशन का बैज लगाया गया है।

ये नया वैरिएंट दो रंगों में उपलब्ध है जिसमें पोलर व्हाइट और एक्वा टील कलर शामिल है। इसके अलावा कार के सीट पर भी कंपनी ने एनिवर्सरी एडिशन का बैज प्रयोग किया है। इन कॉस्मेटिक बदलाव के अलावा इस कार के मैकेनिज्म या तकनीक में कोई और परिवर्तन नहीं किया गया है। इसमें पहले की तरह 1.1 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त पेट्रोल इंजन को शामिल किया गया है।

ये इंजन 68bhp की पावर और 99Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा ये कार 5 स्पीड ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन गियरबॉक्स में उपलब्ध है। ये कार फैक्ट्री फिटेड CNG किट के साथ भी उपलब्ध है। इसका CNG वैरिएंट 58bhp की पॉवर और 84Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि CNG वैरिएंट केवल मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ ही आता है।