कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते देश भर में आगामी 17 मई तक के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है। इसी बीच दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार चेन्नई स्थित अपने प्लांट में ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इसी के साथ वाहनों का प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया गया है।
कंपनी ने आज जारी किए गए अपने एक बयान में जानकारी दी है कि Hyundai ने चेन्नई के श्रीपेरंबुदूर स्थित प्लांट में ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है और पहले दिन कंपनी ने 200 वाहनों का निर्माण किया गया है। बता दें कि, बीते 23 मार्च से कंपनी ने अपने प्लांट में सरकार के निर्देशानुसार प्रोडक्शन बंद कर दिया था। कंपनी का कहना है कि प्रोडक्शन के दौरान सभी जरूरी नियमों का पालन किया जा रहा है।
कंपनी के प्लांट में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए शिफ्ट में वाहनों का प्रोडक्शन किया जा रहा है। कंपनी का लक्ष्य है कि इस महीने में कंपनी 12 हजार से लेकर 13 हजार वाहनों का प्रोडक्शन किया जाएगा। इससे पहले कंपनी ने देश भर में अपने 255 शोरूम और डिलरशिप पर भी ऑपरेशन शुरु कर चुका है। इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में ऑनलाइन वाहनों की बिक्री की सुविधा भी शुरू की है।
बीते मार्च महीने में कंपनी ने बाजार में अपने नई Hyundai Creta के नेक्स्ट जेनरेशन को लांच किया था। नई क्रेटा का साइज पिछले मॉडल से बड़ा है। इसमें कंपनी ने न केवल अपडेटेड इंजन का प्रयोग किया है बल्कि कनेक्टिविटी फीचर्स को भी शामिल किया है। मिड साइज एसयूवी सेग्मेंट की यह बेस्ट सेलिंग एसयूवी है। इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये से लेकर 17.2 लाख रुपये के बीच है।