महिंद्रा की Marazzo, मारूति की Ertiga और XL6 के बाद अब हुंडई भी एक मल्टी परपज व्हीकल (MPV) लाने की प्लानिंग कर रही है। कंपनी ने इसपर काम करना शुरू कर दिया है। कंपनी की प्लानिंग है कि इस गाड़ी को 2021 में लॉन्च कर दिया जाए। इस मामले से जुड़े सूत्रों के मुताबिक भारत में छह और सात सीटों वाली एमपीवी के बढ़ते चलन को देखते हुए हुंडई एक नई एमपीवी पेश करेगी। कार की कीमत कम रखने और ज्यादा फीचर्स देने के लिए कंपनी इसे Hyundai Venue के प्लेटफॉर्म पर पेश कर सकती है।

हुंडई ने 2012 ऑटो एक्सपो में हेक्सा स्पेस एमपीवी कॉन्सेप्ट की शुरुआत की। हालांकि, उस समय प्लान को टाल दिया गया था, लेकिन अब चूंकि सेगमेंट में महिंद्रा मारजो की शुरुआत के साथ बढ़ोतरी देखी जा रही है, और मारुति ने नई XL6 प्रीमियम एमपीवी पेश की है, तो हुंडई अब उसी सेगमेंट में एंट्री करने की प्लानिंग कर रही है। जैसे कि मारूति अर्टिगा एक ही प्राइस पॉइंट पर 6 और 7 सीटर सेगमेंट ऑफर करती है। हाल के महीनों में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी, मारुति सुजुकी अर्टिगा है। 7 सीटर अर्टिगा का 2018 के लास्ट में फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च किया गया। अब अर्टिगा की लगभग 8,000-9,000 यूनिट की बिक्री हर महीने होती है।

MPV के उसी प्लेटफॉर्म पर आने की उम्मीद है जो हाल ही में आई हुंडई वेन्यू में है। एमपीवी को उसी पावरट्रेन और ट्रांसमिशन ऑप्शन में आने की संभावना है जो कि हुंडई वेन्यू में है। इसे पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। Hyundai Venue को 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया गया था, जो 120hp की पावर देता है। इसके अलावा इसे 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.4-लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ भी लॉन्च किया गया। इसका 1 लीटर का टर्बो इंजन 7 स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ दिया गया है।