हुंडई मोटर्स अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी क्रेटा का न्यू जनरेशन मॉडल 11 नवंबर 2021 को पेश करने जा रही है। कंपनी इस न्यू जनरेशन क्रेटा को इंडोनेशिया में आयोजित ऑटो शो GIIAS 2021 में आधिकारिक तौर पर  पेश करेगी।

ऑटो शो में पेश करने के बाद भारत में इस एसयूवी को कब लॉन्च किया जाएगा इसकी कोई जानकारी कंपनी ने नहीं दी है लेकिन जानकारों के मुताबिक, हुंडई इस कार को जनवरी 2022 में लॉन्च कर सकती है।

हुंडई ने अभी इस कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी आधिकारिक रूप से नहीं दी है लेकिन कंपनी द्वारा सोशल मीडिया पर जारी की गई तस्वीर के जरिए इसके कई स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की जानकारी मिल रही है।

सोशल मीडिया पर जारी की गई न्यू जनरेशन क्रेटा की फोटो में इसके फ्रंट लुक को देखने पर पता लग रहा है कि इसके फ्रंट को कंपनी ने पहले से ज्यादा आकर्षक बनाते हुए इसमें एलईडी हैडलाइट्स और एलईडी डीआरएल जैसे फीचर्स दिए जा रहा है।

न्यू जनरेशन क्रेटा के फीचर्स की बात करें तो हुंडई की इंडोनेशिया ब्रांच इसके फीचर्स के बारे में आधिकारिक जानकारी दे चुकी है।

इस एसयूवी में कंपनी पैनोरमिक सनरूफ के साथ 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम देने जा रही है जिसके साथ फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा जाएगा।

(ये भी पढ़ेंटॉप 3 CNG कारें जो देती हैं कम बजट में दमदार माइलेज, पढ़ें कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल)

इसके अलावा ब्लूलिंक कार कनेक्टेड टेक्नोलॉजी के साथ एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट और एप्पल कारप्ले का फीचर, बोस का प्रीमियम साउंड सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स इसमें दिए जाएंगे।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यू जनरेशन क्रेटा में ADAS जैसा प्रीमियम फीचर के साथ, ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग कैमरा डिस्प्ले, इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

न्यू जनरेशन क्रेटा के इंजन और पावर की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एसयूवी में कंपनी दो इंजन का विकल्प देने वाली है।
जिसमें पहले इंजन 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन और दूसरा  1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन हो सकता है।

इसके पहले इंजन की बात करें तो यह 1.5 लीटर वाला नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 113 बीएचपी की पावर और 145 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इन दोनों इंजन के साथ कंपनी 6 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन का विकल्प देगी।