कार सेक्टर में एक तरफ वाहन निर्माता कंपनियां अपनी नई कारों को लॉन्च कर रही हैं तो मौजूदा कारों को अपडेट करने के साथ उनकी कीमतों में भी बढ़ावा कर रही हैं।
कंपनियों द्वारा अपनी कारों की कीमत बढ़ाए जाने के पीछे सेमीकंडक्टर चिप्स की ग्लोबल शॉर्टेज के चलते लगातार बढ़ती इनपुट कॉस्ट को वजह बताया जा रहा है।
मारुति और होंडा के बाद अब अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने वालों में हुंडई मोटर्स का नाम भी जुड़ गया है जिसने अपनी तीन पॉपुलर कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की है।
अगर आप हुंडई मोटर्स की कार खरीदने का प्लान कर रहे थे तो उससे पहले यहां जान लें कि कौन सी हैं वो तीन कार जिनकी कीमतों में कंपनी ने इजाफा किया है।
Hyundai Venue: हुंडई वेन्यू कंपनी के साथ अपने सेगमेंट की भी एक पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसे इसके डिजाइन और फीचर्स के चलते पसंद किया जाता है।
हुंडई वेन्यू की कीमतों में कंपनी ने 12 हजार रुपये की बढ़ोतरी की है जो लगभग 1.72 प्रतिशत होती है। कंपनी ने इस एसयूवी के सभी पेट्रोल वेरिएंट पर इस बढ़ोतरी को लागू किया है। इसके अलावा कंपनी ने हुंडई क्रेटा के डीजल वेरिएंट की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है जो 12,100 रुपये की है।
Hyundai Creta: हुंडई क्रेटा अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी है जिसे इसके आकर्षक डिजाइन, फीचर्स और माइलेज के लिए पसंद किया जाता है।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
कंपनी ने इस एसयूवी की कीमतों में 21,100 रुपये की बढ़ोतरी की है। जिसमें हुंडई क्रेटा के बेस मॉडल (ई) और टॉप मॉडल (ओ) तक ये बढ़ोतरी शामिल है। हुंडई क्रेटा के पेट्रोल वाले मिड वेरिएंट की कीमतों में भी कंपनी ने 18,100 रुपये बढ़ाए हैं। हुंडई क्रेटा की नई कीमत 10.44 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है जो इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 18.15 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हो जाती है।
Hyundai Alcazar: हुंडई अल्काजार कंपनी की लेटेस्ट एसयूवी है जिसकी कीमतों में कंपनी ने 10,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। ये बढ़ोतरी इस एसयूवी के बेस मॉडल प्रेस्टीज से लेकर टॉप मॉडल सिग्नेचर (ओ) तक की गई है।
हुंडई अल्काजार की शुरुआती कीमत 16.44 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है जो इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 19.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हो जाती है।