कार सेक्टर में मौजूद अलग अलग सेगमेंट में कारों की लंबी रेंज मौजूद है जिसमें सबसे ज्यादा कार हैचबैक सेगमेंट में मौजूद हैं। इस सेगमेंट में आज हम उन कारों की बात कर रहे हैं जो मिड रेंज में आती हैं और इन कारों को इनके स्टाइलिश डिजाइन, फीचर्स और माइलेज के लिए पसंद किया जाता है।

अगर आप भी एक कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जानें इस सेगमेंट की दो पॉपुलर कारों की डिटेल जो आपके बजट में फिट होकर बन सकती है आपकी बेस्ट कार।

इस कार कंपेयर में आज हमारे पास है मारुति सुजुकी बलेनो और हुंडई आई20 जिसमें आप जानेंगे इन दोनों की कीमत, फीचर्स, माइलेज और स्पेसिफिकेशन की कंप्लीट डिटेल।

Hyundai i20 Price

हुंडई आई20 की शुरुआती कीमत 7.03 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 11.54 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो जाती है।

Hyundai i20 Engine and Transmission

इस कार में कंपनी ने पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का विकल्प दिया है। इसमें पेट्रोल इंजन 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन है जो 83 पीएस की पावर और 114 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।

Hyundai i20 Features

फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एयर प्यूरीफायर, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक, सनरूफ, छह एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस, ईबीडी जैसे फीचर्स को दिया गया है।

Maruti Baleno Price

मारुति बलेनो की शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 9.71 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो जाती है।

Maruti Baleno Engine and Transmission

मारुति ने इस कार में 1.2 लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।

Maruti Baleno Features

फीचर्स की बात करें तो मारुति बलेनो में हेड अप डिस्प्ले, 360 डिग्री व्यू कैमरा, 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, कीलेस एंट्री, छह एयरबैग, ईएसपी, एबीएस, आईएसओ फिक्स माउंट जैसे फीचर्स को दिया गया है।