Hyundai Grand i10 Discount Offer: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने भारतीय बाजार में आज अपनी नई हैचबैक कार Hyundai Grand i10 Nios को लांच किया है। इस कार की शुरुआती कीमत कंपनी ने महज 4.99 लाख रुपये तय की है। लेकिन ग्रांड आई10 के पिछले मॉडल पर कंपनी 95 हजार रुपये का छूट दे रही है।
बता दें कि, नए मॉडल में कंपनी ने बीएस6 पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है। जबकि पुराना मॉडल अभी भी बीएस4 इंजन के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसलिए कंपनी स्टॉक को क्लीयर करने के लिए ये डिस्काउंट दे रही है। हालांकि ये छूट ग्रांड आई10 के पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट पर उपलब्ध है।
Hyundai ने अपने नए Grand i10 Nios को भले ही बाजार में उतारा हो लेकिन कंपनी पुराने ग्रांड आई10 की बिक्री को बंद नहीं कर रही है। इसलिए यदि आप भी ग्रांड आई10 खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए सबसे बेहतर मौका है। Hyundai Grand i10 में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है।
[bc_video video_id=”6043892387001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
इसके पेट्रोल वैरिएंट की शुरुआती कीमत 4.97 लाख रुपये है वहीं इसके डीजल वैरिएंट की शुरुआती कीमत 614,252 रुपये है। इसमें कंपनी ने रियर डिफॉगर, सेंट्रल लॉकिंग, इमोबिलाइजर, की लेस एंट्री, रियर पार्किंग सेंसर, डुअल एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन जैसे फीचर्स को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया है।