Hyundai Grand i10 Nios Trubo Petrol: दक्षिण कोरिया की प्रमुख कार निर्माता कंपनी Hyundai ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार Grand i10 Nios को नए इंजन अपडेट के साथ लांच किया है। कंपनी ने इस कार में BS6 मानक वाले टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है। इस नई कार की शुरुआती कीमत 7,68,050 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है। कंपनी ने इस कार को नए स्पोर्टी अंदाज में उन खरीदारों के लिए पेश किया है जो कि दमदार इंजन क्षमता वाली कारों का शौक रखते हैं।
नई Grand i10 Nios को दो वैरिएंट में पेश किया गया है इसके डुअल टोन स्पोर्ट वैरिएंट की कीमत 7.73 लाख रुपये तय की गई है। कंपनी ने इस कार में 998 cc की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त टर्बो चार्ज मोटर का प्रयोग किया है। जो कि 99 bhp की पावर और 172 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये अब तक की सबसे ज्यादा पावरफुल Grand i10 है, जिसे भारतीय बाजार में पेश किया गया है। कंपनी ने इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया है।
GRAND i10 NIOS के स्पोर्ट वैरिएंट में कंपनी ने डुअल टोन कलर पेंट स्कीम का प्रयोग किया है, जिसमें ब्लैक रूफ के साथ फेयरी रेड, ब्लैक रूफ के साथ पोलर व्हाइट कलर शामिल है। वहीं सिंगल टोन में एक्वा टील और पोलर व्हाइट कलर शामिल किए गए हैं। इसके इंटीरियर को कंपनी ने कम्पलीट ब्लैक थीम दिया है और कहीं कहीं पर इसमें रेड इंसर्ट को भी शामिल किया गया है, जो कि इसे स्पोर्टी लुक प्रदान करते हैं।
इसके फ्रंट ग्रिल और टेल गेट पर “Turbo” बैज लगाया गया है। कंपनी ने जब इस कार को पहली बार पेश किया था, उस वक्त कंपनी ने इसमें 1.0 लीटर और 1.2 लीटर डीजल इंजन का विकल्प दिया था। इंजन के अलावा इस कार में अन्य कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। GRAND i10 NIOS की भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 5.04 लाख रुपये है वहीं इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 8.04 लाख रुपये है।