देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई ने भारतीय बाजार में अपनी मशहूर हैचबैक कार Grand i10 का CNG वैरिएंट लांच किया है। कंपनी ने इसे केवल Magna ट्रिम में ही पेश किया है। नई हुंडई ग्रांड आई10 सीएनजी वैरिएंट की कीमत 6.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है। वहीं मुंबई में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.41 लाख रुपये है।

Hyundai Grand i10 का CNG वैरिएंट पेट्रोल और डीजल वर्जन के बीच पेश किया गया है। इसकी कीमत सामान्य पेट्रोल वर्जन से तकरीबन 67,000 रुपये ज्यादा है। इसके पहले सीएनजी वैरिएंट केवल फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए प्राइम वैरिएंट में ही उपलब्ध था। लेकिन कंपनी ने अब प्राइवेट ग्राहकों के लिए Magna ट्रिम में भी लांच कर दिया है।

Hyundai Grand i10 CNG में कंपनी ने 4 सिलिंडर युक्त 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है। जो कि 82hp की पावर और 110Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं सीएनजी मोड में ये इंजन 66hp की पावर और 98Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। इसके अलावा इसमें स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन भी दिया गया है।

हुंडई Santro के बाद ये दूसरी कार है जिसमें कंपनी ने CNG किट का प्रयोग किया है। हुंडई ग्रांड आई 10 में कंपनी रूफ रेल, रिमोट लॉकिंग, ब्लू​टूथ आॅडियो सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, पावर आउटलेट, पावर विंडो, इले​क्ट्रॉनिकली एडजेस्टेबल ORVM जैसे फीचर्स दे रही है।