कोरोनाकाल में जो न हो वो कम ही है, पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था इस वायरस के चलते बुरी तरह लड़खड़ा चुकी है। ऐसे में सबसे बड़ी खतरे की तलवार लोगों की नौकरी पर लटक रही है। लेकिन देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Hyundai ने आज बुधवार को एक नई स्कीम लांच की है। इस योजना के तहत नौकरी जाने की दशा में कंपनी आपके कार की 3 महीने की मासिक किश्त (EMI) खुद जमा करेगी।
बहरहाल, ईश्वर न करे कि आपको ऐसा दिन देखना पड़े कि आपकी जॉब चली जाए। लेकिन यदि दुर्भाग्यवश यदि ऐसा होता है तो कंपनी की यह नई स्कीम किसी डूबते को एक बड़े सहारे जैसा साबित होगा। कंपनी द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार यह नई स्कीम इस महीने खरीदी जाने वाली सभी कारों पर लागू होगा। इसके लिए कंपनी ने श्रीराम जनरल इंश्योरेंस से हाथ मिलाया है।
बता दें कि, यह स्कीम कंपनी की प्रीमियम रेंज की गाडि़यों जैसे Creta, Elantra, Tucson और हाल ही में लांच की गई कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी Kona पर लागू नहीं होगा। कंपनी ने इन कारों को इस योजना से बाहर रखा है। हालांकि इसके अलावा भी कंपनी के पोर्टफोलियो में Hyundai i10, i20, Aura और बहुचर्चित Venue जैसी कारें शामिल हैं, जिनका चुनाव किया जा सकता है।
नौकरी जाने की दशा में ग्राहक को उन सभी जरूरी दस्तावेजों को दिखाना होगा जिससे यह साबित हो सके कि क्लेम करने वाले व्यक्ति की नौकरी चली गई है। यह स्कीम पूरे एक साल तक के लिए वैध्य रहेगी। यदि किसी ने पहले से ही यानी इसी महीने कंपनी की कार खरीदी है तो वो भी इस स्कीम का लाभ उठा सकेगा। इस स्कीम के लिए कंपनी द्वारा किसी भी तरह का अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जा रहा है। Hyundai की यह नई स्कीम इस महीने 4 मई से लेकर आगामी 31 मई के बीच खरीदे जाने वाली कारों पर लागू होगा।