Hyundai Upcoming cars : दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर्स भारत में मारुति सुजुकी के बाद देश में सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी है। हुंडई भारत में लगातार अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है, और इसी क्रम में हुंडई मार्च में अपने तीन वाहनों को बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है। जिसमें कंपनी के नए प्रोडक्ट और फेसलिफ्ट मॉडल शामिल होंगे। आइए बताते हैं हुंडई की आने वाली नई गाड़ियों की पूरी डिटेल:

Hyundai Creta: हुंडई अपनी लोकप्रिय कार क्रेटा के नेक्सट जेनेशन मॉडल को 17 मार्च को भारतीय बाजार में लॉन्च करने के लिए तैयार है। 2020 Hyundai Creta को कंपनी दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन के साथ लॉन्च करेगी। जिसमें यह एसयूवी 1.5 लीटर की क्षमता के नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन दिया जाएगा। इसके तीसरे इंजन विकल्प के तौर पर इसमें 1.4 लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल किया गया है जो कि 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस है। बता दें, ये पॉवरट्रेन वर्तमान में किआ सेल्टोस में भी उपलब्ध हैं।

Hyundai Verna : हुंडई भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय सेडान कार 2020 Hyundai Verna फेसलिफ्ट को 26 मार्च को लांच क सकती है। हाल ही में कंपनी ने पहली बार नई वरना का आधिकारिक तौर पर टीजर इमेज जारी किया है। हालांकि इसके इंजन डिटेल के बारे में भी कुछ जानकारियां साझा की हैं। लेकिन उम्मीद है कि इसमें नया 1.0 लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर का डीजल इंजन भी शामिल होगा। इसके अलावा इसमें 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स भी दिया जाएगा।

Hyundai Tucson: हुंडई की यह भारत में प्रमुख एसयूवी है। जिसे हाल ही में 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। वर्तमान में 5 सीट वाली यह एसयूवी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है, जिसमें अब बीएस6 कंम्प्लाइंट इंजन के साथ नेचुरली एस्पिरेटेड 2.0 लीटर पेट्रोल और 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल दिया जा सकता है। बता दें, कंपनी टक्सन को इस महीने के अंत तक लॉन्च कर सकती है।