Hyundai Top’s in SUV Segment: भारतीय बाजार में स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) सेग्मेंट सबसे तेजी से मशहूर हो रहा है। ज्यादातर ग्राहक हैचबैक और सिडान कारों के बजाए कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट की गाड़ियों में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। वहीं दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hyundai बीते मार्च महीने में बिक्री के लिहाज से इस सेग्मेंट की सबसे बड़ी कंपनी बनकर उभरी है। कंपनी की दो एसयूवी Creta और Venue ने सबको पछाड़ दिया है।

Hyundai ने बीते मार्च महीने में Creta और Venue को मिलाकर कुल 12,833 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है। यह आंकड़ा देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki की बिक्री के मुकाबले भी ज्यादा है। मारुति सुजुकी ने बीते मार्च महीने में कुल 11,904 यूनिट्स यूटलिटी वाहनों की बिक्री की है। जिसमें Brezza से लेकर S-Cross और Eritiga सहित तमाम गाड़ियां शामिल हैं।

इसके अलावा Kia Motors यूटिलिटी व्हीकल सेग्मेंट में बिक्री के लिहाज से तीसरे पायदान पर रही है। बीते साल कंपनी ने अपनी Seltos एसयूवी से भारतीय बाजार में कदम रखा था। इसके बाद कॉर्निवाल एमपीवी को भी बाजार में उतारा गया। कंपनी ने बीते मार्च महीने में कुल 8,583 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है। इस समय बाजार में किया मोटर्स के व्हीकल लाइन अप में केवल यही दोनों वाहन शामिल हैं।

स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल सेग्मेंट में खास मुकाम बनाने वाली देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी इस रेस में चौथे पोजिशन पर रही है। कंपनी की Scorpio से लेकर XUV 500 और Marazzo जैसी कई गाड़ियां शामिल हैं। कंपनी ने मार्च महीने में महज 3,079 यूनिट्स यूटिलिटी वाहनों की बिक्री की है। इसमें कंपनी की लग्जरी एसयूवी Alturas G4 के भी आंकड़े शामिल हैं।

Hyundai ने कैसे सबको पछाड़ा: साल की शुरूआत में ही कंपनी ने अपनी नई Creta को ऑटो एक्सपो के दौरान पेश कर दिया था। इसके बाद इसे 16 मार्च को बिक्री के लिए लांच किया गया। लेकिन लॉक डाउन के लागू होने से पहले ही कंपनी ने क्रेटा के 6,703 यूनिट्स की बिक्री दर्ज कर ली थी। कंपनी ने यह भी जानकारी दी थी कि, उसने Creta के 14,000 यूनिट्स की बुकिंग दर्ज कर ली है। जिसमें से 50 प्रतिशत लोगों ने डीजल वैरिएंट का चुनाव किया है।

देश भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है, सरकार के निर्देशानुसार आगामी 3 मई तक लॉकडाउन को लागू किया गया है। देश के सभी डीलरशिप बंद पड़े हैं, जिसका सीधा असर वाहनों की बिक्री पर पड़ रहा है। हाल ही में Hyundai ने ऑनलाइन वाहनों की बिक्री का प्लेटफॉर्म भी लांच किया है, जिसके माध्यम से ग्राहक सीधे “Click To Buy” प्रोग्राम के तहत वाहनों को ऑनलाइन खरीद सकते हैं।