Best Mileage Suv’s: भारत में लोग वाहन को खरीदने से पहले अपनी पसंद और जरूरत दोनों को ध्यान में रखते हैं, लेकिन आजकल मार्केट में ग्राहकों का एक बड़ा वर्ग SUV गाड़ी खरीदने में विश्वास रखता है। अगर आप भी एक शानदार एसयूवी की तलाश में हैं। तो हम आपके लिए कुछ ऐसी ही पेट्रोल एसयूवी गाड़ियों की सूची लेकर आए हैं, जो बेहतर माइलेज के साथ मौजूद हैं। आइए विस्तार से बताते हैं इनकी डिटेल:
Hyundai Creta: हुंडई क्रेटा लांचिंग के बाद से ही मार्केट में बिकने वाली लोकप्रिय कॉम्पेक्ट एसयूवी है। 2020 Hyundai Creta को कंपनी ने दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन के साथ बाजार में लॉन्च किया है। जिसमें एक 1.5 लीटर की क्षमता के नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन और 1.4 लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल किया गया है। नई हुंडई क्रेटा की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है। माइलेज की बात करें तो इस कार का माइलेज 21.4 kmpl का है।
Tata Nexon: हमारी सूची की अगली कार Nexon है। देश की जानी मानी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने Nexon के रूप में भारत को पहली सबसे सुरक्षित कार दी थी। Nexon अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पेक्ट एसयूवी है। भारतीय बाजार में इस कार के पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 6.94 लाख रुपये से शुरू होती है। नेक्सॉन में BS6 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलता है। इन दोनों इंजनों को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 6-स्पीड AMT के साथ पेश किया गया है। नेक्सॉन 21.5 kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है।
Hyundai Tucson: हुंडई ने हाल ही में आयोजित किए गए मोटर शो में अपनी प्रमुख एसयूवी टक्सन को फोर व्हील ड्राइव के साथ पेश किया है। फिलहाल भारत में यह एसयूवी 18.8 से 27 लाख रुपये की कीमत में उपलब्ध है। इस कार में 2.0 लीटर का पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प मिलता है। माइलेज की बात करें तो टक्सन 13 से 18kmpl तक का माइलेज देने के लिए जानी जाती है। बता दें, कंपनी जल्द 2020 टक्सन को भारत में लॉन्च करने जा रही है।
नोट: यहां दी गई कीमत की जानकारी लोकेशन और शहरों में भिन्न हो सकती हैं, इसकी पूरी जानकारी के लिए अपनी नजदीक डीलरशिप से संपर्क करें।

