Hyundai Creta Rivals: भारतीय बाजार में SUV सेग्मेंट की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। एक तरह से इस सेग्मेंट ने एंट्री लेवल सिडान को तकरीबन हाशिए पर ला खड़ा कर दिया है। यही कारण है कि हर वाहन निर्माता कंपनी इस सेग्मेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में लगी है। इस सेग्मेंट की लीडर कही जाने वाली Hyundai Creta को आने वाले दिनों में कड़ी प्रतिस्पर्धा मिलने वाली है। जल्द ही देश की सड़क पर Kia Seltos से लेकर Honda HR-V जैसी 4 ऐसी एसयूवी आ रही हैं जो कि क्रेटा के लिए प्रतिस्पर्धा और बढ़ा देंगी। तो आइये जानते हैं उन एसयूवी के बारे में —

1. Kia Seltos: दक्षिया कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी Kia Motors देश में अपने पहले वाहन के तौर पर Kia Seltos को पेश करने जा रही है। इस एसयूवी को कंपनी आगामी 22 अगस्त को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लांच करेगी। ये एसयूवी दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन के विकल्प के साथ बाजार में उपलब्ध होगा। डिजाइन, लुक और फीचर्स के मामले में ये Creta से कहीं बेहतर होगी।

इसमें कंपनी कनेक्टिविटी फीचर्स को भी शामिल कर रही है, जो कि आपको Hyundai Venue और MG Hector में देखने को मिली थी। इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल और डीजल इंजन प्रयोग किया गया है। इसके अलावा ये एसयूवी 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ भी बाजार में उपलब्ध होगी। जानकारों का मानना है कि कंपनी इस एसयूवी को 9.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लांच कर सकती है।

2. Skoda Kamiq: लंबे समय से बाजार मे शांति के दौर से गुजर रही चेक गणराज्य की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Skoda अपनी एसयूवी Skoda Kamiq के साथ वापसी करने की तैयारी कर रही है। इस समय कंपनी को भारतीय बाजार में फॉक्सवैगन ग्रूप द्वारा संचालित किया जा रहा है। हाल ही में कंपनी ने इस एसयूवी को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर पेश किया था।

इसमें कंपनी 1.5 लीटर की क्षमता का बीएस6 मानक वानला पेट्रोल इंजन प्रयोग कर रही है, इसके अलावा ये 1.0 लीटर की क्षमता के टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन के साथ भी उपलब्घ होगा। ऐसी खबर है कि कंपनी इसके CNG वर्जन को भी बाजार में उतार सकती है।

3. Honda HR-V: जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा भी कॉम्पैक्ट एसयूवी के रेस में अपनी नई गाड़ी Honda HR-V को पेश करने वाली है। हाल ही में कंपनी ने इसे अपने डीलर्स के सामने पेश किया था और उनसे प्रतिक्रिया हासिल की थी। इस एसयूवी को कंपनी अपनी मौजूदा रेंज WR-V और CR-V के बीच के अंतर को भरने के लिए पेश करेगी। ग्लोबल मार्केट में ये एसयूवी केवल पेट्रोल संस्करण में उपलब्ध है लेकिन भारतीय बाजार में इसे कंपनी डीजल इंजन के साथ भी उतार सकती है। ऐसी खबर है कि कंपनी इसे कम्पलीट नॉक डाउन (CKD) रूट के माध्यम से भारत लाएगी।

4. Volkswagen T-ROC: जर्मनी की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन भी जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी नई एसयूवी T-ROC को पेश करने वाली है। ये एसयूवी सीधे तौर पर Hyundai Creta को टक्कर देगी। ग्लोबल मार्केट में ये एसयूवी 1.0 लीटर, 1.5 लीटर और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। अभी इस बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है कि भारत में किस इंजन विकल्प के साथ इसे पेश किया जाएगा। कंपनी इस एसयूवी को अगले साल तक भारतीय बाजार में पेश कर सकती है।

बता दें कि, Hyundai Creta अपने सेग्मेंट में बेस्ट से​लिंग एसयूवी में से एक है। भारतीय बाजार में ये एसयूवी 2 डीजल इंजन और 1 पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। इसके डीज़ल वर्जन में कंपनी ने 1.3 लीटर और 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। वहीं इसके पेट्रोल वर्जन में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। यह मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। अगल अलग वैरिएंट के अनुसार ये एसयूवी 14.8 से 22.1 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है। इसकी लंबाई 4270 मिमी और चौड़ाई 1780 मिमी है। इस एसयूवी की कीमत 9.6 लाख रुपये से लेकर 15.65 लाख रुपये तक है।