इस फेस्टिव सीजन में यदि आप एसयूवी लाने का प्लान कर रहे हैं तो आपको माइलेज के बारे में भी सोचना चाहिए। डीजल और पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमतों के चलते एसयूवी गाड़ियों को रखना महंगा पड़ रहा है। हालांकि इस दौर में ऐसी कई एसयूवी मौजूद हैं, जिनका बजट भी आपकी रेंज में होगा और माइलेज में दमदार हैं। आइए जानते हैं, क्रेटा से ब्रेजा तक किस एसयूवी का कितना है माइलेज और कैसे मिल सकता है फायदा…
हुंडई क्रेटा माइलेज में भी बेहतर: पांच लोगों की बैठने की क्षमता वाली Hyundai Creta एसयूवी 17 से 21 Kmpl तक का माइलेज देती है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.83 लाख रुपये से शुरू होकर 17.33 लाख तक जाती है। 1353 से 1497 सीसी इंजन के साथ क्रेटा पेट्रोल और डीजल वेरीएंट में उपलब्ध है। 17 वेरीएंट्स में उपलब्ध क्रेटा जिसमें से 9 मैनुअल, 2 ऑटौमेटिक (CVT) 2 ऑटोमैटिक (टार्क कन्वर्टर) और 4 ऑटोमैटिक (ड्यूल क्लच) के साथ 10 अलग-अलग रंगों में मौजूद हैं।
टाटा नेक्सॉन: टाटा मोटर्स की पॉप्युलर एसयूवी टाटा नेक्सॉन 16 से 22.4 Kmpl माइलेज व 1199 से 1497 सीसी इंजन के साथ बाजार में मौजूद है। नेक्सॉन 36 वेरीएंट, जिनमें 20 मैनुअल और 16 एएमटी के साथ, पेट्रोल और डीजल वेरीएंट में उपलब्ध है। 5 सवारियों की क्षमता वाली नेक्सॉन का एक्स-शोरूम प्राइस 7 लाख रुपये से लेकर 12.7 लाख रुपये है। जो आकर्षक 6 विभिन्न रंगों में मौजूद है।
Maruti Suzuki Ertiga: मारुति सुजुकी अर्टिगा की एक्स-शोरूम कीमत 7.59 लाख से शुरू होकर 10.13 लाख रुपये तक है। अर्टिगा भी पेट्रोल और डीजल दोनों वेरीएंट में उपलब्ध है। 7 सीटर मारुति सुजकी अर्टिगा 17.99 से 26.25 Kmpl माइलेज के साथ 1462 सीसी इंजन में मौजूद है। अर्टिगा 7 वेरीएंट के साथ जिनमें से 5 मैनुअल और 2 ऑटोमैटिक (टार्क कन्वर्टर) के साथ 5 भिन्न रंगों में बाजार में उतरी है।
Brezza भी है अच्छा विकल्प: मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा डीजल और पेट्रोल वेरीएंट में 7.34 लाख रुपये से लेकर 11.41 लाख रुपये तक की एक्स-शोरूम कीमत के साथ मौजूद है। विटारा ब्रेजा 9 वेरीएंट्स में उपलब्ध है। इन 9 वेरीएंट्स में से 5 मैनुअल और 4 ऑटोमैटिक (टार्क कन्वर्टर) के साथ हैं। माइलेज की बात करें तो 17.03 से 18.76 Kmpl है। 5 सीटर विटारा ब्रेजा 1462 सीसी दमदार इंजन के साथ 9 विभिन्न रंगों में मौजूद है।

