हुंडई मोटर्स ने अपनी पॉपुलर एसयूवी हुंडई क्रेटा का नाइट एडिशन भारतीय घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस नाइट एडिशन को मौजूदा क्रेटा के मुकाबले नए फीचर्स और अपडेट के साथ तैयार किया है।

कंपनी ने इस हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन को 13.51 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स- शोरूम) के साथ मार्केट में उतारा है।

हुडंई क्रेटा नाइट एडिशन के डिजाइन और एक्सटीरियर में कुछ परिवर्तन करते हुए एक नया डी क्रोम फ्रंट ग्रिल दिया है जो इस एसयूवी को और आकर्षक बना रहा है।

इसके अलावा इस एसयूवी में ग्लॉस ब्लैक फ्रंट और रियर में स्किड प्लेट्स को जोड़ा गया है। साथ में रूफ रेल्स, सी पिलर गार्निश, साइड सिल्स, ओआरवीएम के अलावा इसके रियर में टेल गेट के ऊपर एक नाइट एडिशन का लोगो भी दिया गया है।

इसके फीचर्स की बात करें तो पैनोरमिक सनरूफ, ट्रिपल बीम एलईडी हैडलैंप, डीआरएल, ऑल ब्लैक इंटीरियर, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसे 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन या 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ मार्केट में उतार सकती है।

(ये भी पढ़ेंमात्र 4 लाख के बजट में ये टॉप 3 कार देती हैं पेट्रोल पर 22 और CNG पर 31 kmpl तक की धांसू माइलेज)

इसके 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन की बात करें तो यह 113 बीएचपी की पावर और 144 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 6 स्पीड मैनुअल के साथ एस प्लस ट्रांसमिशन दिया जा सकता है।

इसके दूसरे इंजन की बात करें तो यह इंजन 113 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

कंपनी ने इस हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन की कीमत अलग अलग वेरिएंट के आधार पर तय की हैं। इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन वेरिएंट की कीमत 13.51 लाख, 1.5 पेट्रोल एसएक्स (ओ) आईवीटी की कीमत कीमत 17.22 लाख, 1.5 डीजल एस प्लस की कीमत 14.47 लाख रुपये और 1.5 लीटर एसएक्स (ओ) की कीमत 18.18 लाख रुपये है।