Hyundai Creta 7-Seater: दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई की सब कॉम्पैक्ट एसयूवी क्रेटा भारत में इस समय राज कर रही है। क्रेटा के अपडेटेड वर्जन को मार्च में लॉन्च किया गया था, और तब से अब तक इस कार को 25 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। इसमें कोई रहस्य नहीं है कि हुंडई अपनी क्रेटा एसयूवी के 7-सीटर वर्जन पर काम कर रही है। जिसे दक्षिण कोरिया की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। फिलहाल पहली बार नई हुंडई क्रेटा 7-सीटर एसयूवी को भारत में परीक्षण के दौरान देखा गया है।
डिजाइन में मिल सकते हैं बड़े बदलाव: क्रेटा के 7 सीटर वर्जन को एक यूट्यूब यूजर ने वीडियो में रिकोर्ड किया है। जानकारी के लिए बता दें, 7-सीटर हुंडई क्रेटा वर्तमान 5-सीटर मॉडल की तुलना में अधिक प्रीमियम और विशाल होगी। नइ्र कार में क्रोम सै लैस फ्रंट रेडिएटर ग्रिल में थोड़े बदलाव होंगे। इसके अलावा इसके हेडलैम्प और फॉग लैम्प डिजाईन में भी बदलाव देखने को मिलेगा। स्पॉटेड मॉडल में 5-सीटर मॉडल के समान ही सिल्वर एलॉय व्हील दिए गए हैं। हालांकि प्रोडक्शन कार को 17 इंच के बड़े सिल्वर अलॉय व्हील मिल सकते हैं।
5 सीटर के समान ही होंगे इंजन विकल्प: नई 7-सीटर क्रेटा एसयूवी सीधे तौर पर आने वाली टाटा ग्रेविटास, एमजी हेक्टर और महिंद्रा एक्सयूवी 500 को टक्कर देगी। इस एसयूवी को 2020 के अंत या 2021 की शुरुआत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। नए 7 सीटर वर्जन में वर्तमान के समान ही इंजन विकल्प दिया जा सकता है। वर्तमान में क्रेटा 5-सीटर तीन इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है, जिसमें 1.5-लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो-डीजल और 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल शामिल है। इन इंजन के साथ 6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी, सीवीटी और 6-स्पीड एटी यूनिट ट्रांसमिशन किट को शामिल किया जा सकता है। हालांकि AWD के भारत में आने के कोई संभावना नहीं है।
मिलेंगे ये खास फीचर्स: क्रेटा के 7 सीटर वर्जन में 5 सीटर वर्जन के समान सभी फीचर्स दिए जाएंगे। इसके अलावा इस SUV में पैनोरमिक सनरूफ, क्रूज़ मोड, हिल कंट्रोल असिस्ट, पैडल शिफ्टर्स आदि जैसे फीचर्स भी दिए जाने की संभावना है। सेफ्टी के लिहाज से इसमें मल्टीपल एयरबैग्स, पार्किंग सेंसर्स, ISOFIX आदि भी शामिल होंगे। Hyundai Creta का 5 सीटर वर्जन कुल पांच वैरिएंट E, EX, S, SX, और SX (O) में उपलब्ध है, कीमत की बात करें तो क्रेटा का 7 सीटर वर्जन 5 सीटर से करीब 1 से 2 लाख रुपये महंगा होगा। वहीं वर्तमान में क्रेटा 5-सीटर की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होकर 17.2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।