Hyundai Creta 7 Seater: दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई भारत में कल यानी 16 मार्च को क्रेटा के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने जा रही है। नई कार में कई अपमार्केट फीचर्स के साथ बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। बता दें, क्रेटा के फेसलिफ्ट मॉडल की लांचिंग की खबरों के बीच इसका 7 सीटर वर्जन भी इन दिनों काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।

भारत में इन दिनों कई अपकमिंग 7 सीटर मिड साइज SUV’s Tata Gravitas, Tata Harrier, Hector Plus और Kia Seltos को लेकर बाजार में चर्चा है। तो ऐसे में उम्मीद है कि हुंडई भी क्रेटा के 7 सीटर वर्जन को पेश कर सकती है। अगर भारत में क्रेटा का 7 सीटर लॉन्च होता है, तो वह सीधे तौर पर ब्रिटिश वाहन निर्मात कंपनी एमजी मोटर्स की Suv Hector के 6 सीटर वर्जन को टक्कर देगा। बता दें, टाटा मोटर्स इन दिनो हैरियर के 7-सीटर वर्जन पर काम कर रही है, जिसे ग्रेविटास के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। वहीं महिंद्रा भी जल्द 7-सीटर XUV500 को लॉन्च करेगी।

वहीं हाल ही में कंपनी ने 2020 Hyundai Creta की बुकिंग शुरु की है और लांच से पहले ही कंपनी ने इसके 10,000 यूनिट्स से ज्यादा की बुकिंग कर ली है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्रेटा भारत में एक लाकप्रिय मिड साइज एसयूवी है, और इसके फेसलिफ्ट मॉडल का लोग इंतजार कर रहे थे।  हालांकि अभी तक कई ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं जिनमें Creta के 7 सीटर वर्जन की लांचिंग को लेकर दावा किया गया है। लेकिन कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

फीचर्स की बात करें तो 7 सीटर में भी 5-सीटर क्रेटा के समान ही सभी अपमार्केट फीचर्स दिए जाएंगे। हालांकि 7-सीटर हुंडई क्रेटा में पैनोरमिक सन-रूफ, टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, मल्टीपल एयरबैग ऑप्शन आदि का भी विकल्प दिया जा सकता है। हुंडई क्रेटा का 7 सीटर वर्जन आगामी 5-सीटर क्रेटा की तुलना में करीब 1 से 1.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक महंगा होगा। बता दें, कंपनी भारत मे जल्द क्रेटा के सेकेंड जेनरेशन वर्जन को लॉन्च करेगी, जिसकी कीमत 10 लाख रुपये से 15 लाख (एक्स-शोरूम) तक होने की उम्मीद है।