Hyundai Creta 7 seater : दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई की Creta लंबे समय से मिड साइज एसयूवी सेगमेंट की लीडर रही है। वहीं हाल ही में समाप्त हुए 2020 मोटर शो में कंपनी ने इसकी सेकेंड जेनरेशन को भी पेश किया है, जिसे भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल मार्केट में क्रेटा 5 सीटर विकल्प के रूप में आती है, जिसका 7 सीटर वर्जन इन दिनों काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।
इन दिनों भारत में कई 7 सीटर मिड साइज SUV’s Tata Gravitas, Tata Harrier, Hector Plus और Kia Seltos का 7 सीटर सुर्खियों में है। ऐसे में उम्मीद है कि हुंडई भी अपनी इस बेस्ट सेलिंग कार का 7 सीटर पेश कर सकती है। आइए देखते हैं यदि क्रेटा 7 सीटर के रूप में लॉन्च होती है, तो इसमें कौन-कौन से बदलाव किए जाएंगे।
इंजन: हुंडई क्रेटा 7 सीटर में कंपनी क्रेटा के सेकेंड जेनरेशन के समान ही इंजन विकल्प दे सकती है, हालांकि इसके बारे में अभी काई घोषणा नहीं की गई है। लेकिन उम्मीद है कि इसमें किआ सेल्टोस में मिलने वाले इंजन को प्रयोग किया जा सकता है। बता दें, सेल्टॉस में तीन पावरट्रेन 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल का विकल्प दिया जाता है।
जिसमें 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल 115bhp की पावर और 144nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि इसका 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल 138bhp की पावर और 242nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसका 1.5-लीटर डीजल इंजन 113bhp की पावर और 250nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
फीचर्स: फीचर्स की बात करें तो 7 सीटर में भी 5-सीटर क्रेटा के समान ही सभी अपमार्केट फीचर्स दिए जाएंगे। हालांकि 7-सीटर हुंडई क्रेटा में पैनोरमिक सन-रूफ, टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, मल्टीपल एयरबैग ऑप्शन आदि का भी विकल्प दिया जा सकता है।
कीमत: हुंडई क्रेटा का 7 सीटर वर्जन आगामी 5-सीटर क्रेटा की तुलना में करीब 1 से 1.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक महंगा होगा। बता दें, कंपनी भारत मे जल्द क्रेटा के सेकेंड जेनरेशन वर्जन को लॉन्च करेगी, जिसकी कीमत 10 लाख रुपये से 15 लाख (एक्स-शोरूम) तक होने की उम्मीद है।

