Hyundai Discount Offer: दिवाली के बीत जाने के बावजूद भी कई वाहन निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों पर लगातार बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hyundai अपने वाहनों के विस्तृत रेंज पर भारी डिस्काउंट दे रही है। यदि आपने अभी कार नहीं खरीदी है तो ये आपके लिए बेहतर मौका है, आप Santro से लेकर Creta जैसी गाड़ियों की खरीद पर पूरे 2 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं किन गाड़ियों पर होगी कितनी ​बचत —

Hyundai Santro: कंपनी की लोकप्रिय हैचबैक कार सैंट्रो के सेकेंड जेनरेशन को कंपनी ने हाल ही में बाजार में पेश किया है। ये कंपनी की सबसे सस्ती कार है। इस कार की खरीद पर आप पूरे 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस का लाभ उठा सकते हैं।

Hyundai Grand i10: हुंडई की बेहतरीन हैचबैक कारों में से एक i10 के नए वर्जन i10 Nios को कंपनी ने हाल ही में बाजार में पेश किया है। कंपनी इन दोनों कारों पर डिस्काउंट दे रही है। पुराने मॉडल i10 की खरीद पर आप पूरे 70,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं इसमें 40,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। वहीं नई i10 Nios की खरीद पर कंपनी 1,000 रुपये का कैशबैक दे रही है, लेकिन इसके लिए आपको ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से कार की बुकिंग करनी होगी।

Hyundai Elite i20: कंपनी की लोकप्रिय हैचबैक कार Elite i20 देश की दूसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली प्रीमियम हैचबैक कार है। इस कार के Era और Magna वैरिएंट पर कंपनी 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और Sportz+ और Asta वैरिएंट पर 40,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा आप 20,000 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस का भी लाभ उठा सकते हैं।

Hyundai Creta: हुंडई की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी Creta की खरीद पर आप पूरे 80 हजार रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ कंपनी 50,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है। भारतीय बाजार में ये कार कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट की लीडर रही है।

Hyundai Tucson: कंपनी इस नवंबर महीने में सबसे ज्यादा डिस्काउंट अपनी लग्जरी एसयूवी टक्सन पर दे रही है। इस एसयूवी की खरीद पर आप पूरे 2 लाख रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं। इसमें 1.25 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट और 75,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है।

नोट: यहां पर कारों के डिस्काउंट के बारे में जो बातें बताई गई हैं वो देश के अलग अलग डिलरशिप और लोकेशन के अनुसार भिन्न हो सकते हैं। इसलिए डिस्काउंट के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए अपने नजदीकी डिलरशिप से जरूर संपर्क करें। कई बार डिलरशिप अपनी तरफ से भी अतिरिक्त डिस्काउंट प्रदान करते हैं।