Hyundai Cars Discount Offer: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hyundai इस लॉकडाउन के बीच ग्राहकों के लिए शानदार मौका लेकर आई है। कंपनी ने हाल ही में क्लिक टू बाय प्रोग्राम शुरु किया है। जिसके तहत आप ऑपलाइन ही कंपनी की कार का को खरीद सकते हैं। इसके अलावा कंपनी इस जून महीने में अपने चुनिंदा मॉडलों की खरीद पर पूरे 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। तो आइये जानते हैं ऑफर के बारे में –

Hyundai Santro: कंपनी की एंट्री लेवल हैचबैक कार सैंट्रो की खरीद पर आप पूरे 30,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसमें 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। हालांकि यह छूट केवल Era वैरिएंट पर ही दी जा रही है अन्य वैरिएंट पर यह डिस्काउंट 20,000 रुपये है। इस कार की कीमत 4.57 लाख रुपये से लेकर 6.25 लाख रुपये के बीच है।

Hyundai Grand i10: हैचबैक कार सेग्मेंट में कंपनी की ग्रांड आई10 भी खासी मशहूर है। इस कार की खरीद पर आप पूरे 60,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। यह कार केवल दो पेट्रोल वैरिएंट मैग्ना और स्पोर्ट्ज में उपलब्ध है। इसमें कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का नया बीएस6 इंजन का प्रयोग किया है, जो कि 83PS की पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका पेट्रोल वैरिएंट सामान्य तौर पर 18 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देता है। इसकी कीमत 5.89 लाख रुपये से लेकर 5.99 लाख रुपये के बीच है।

Hyundai Elite i20: प्रीमियम हैचबैक सेग्मेंट में कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार आई20 पर भी कंपनी भारी डिस्काउंट दे रही है। इस कार की खरीद पर आप पूरे 35,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। कंपनी ने इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का BS6 इंजन का प्रयोग किया है, जो कि 83PS की पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसकी कीमत 6.49 लाख रुपये से लेकर 8.3 लाख रुपये के बीच है।

Hyundai Elantra: कंपनी सबसे बड़ा डिस्काउंट अपनी सिडान एलेंट्रा पर दे रही है। इस कार की खरीद पर कंपनी पूरे 1 लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है। जिसमें एक्सचेंज ऑफर और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसमें कंपनी ने 2.0 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है। इसी इंजन का प्रयोग कंपनी ने क्रेटा डीजल में भी किया है। इस कार की कीमत 15.89 लाख रुपये से लेकर 20.39 लाख रुपये के बीच है।