Hyundai भारत में कल यानी 19 दिसंबर को अपनी कॉम्पैक्ट सेडान कार Aura से पर्दा उठाने जा रही है। इस कार को सीधे तौर पर Maruti Suzuki Dzire की प्रतिद्वंदी माना जा रहा है। Aura, Xcent की ही तरह Grand i10 Nios पर आधारित है। यह बात कंपनी द्वारा जारी किए गए स्केच में साफ हो गई है, स्केच में दोनों ही गाड़ियों के लुक में काफी समानता देखने को मिलती है। Aura लुक्स में स्पोर्टी और अग्रेसिव है।

Hyundai की नई कार को डीजल और पेट्रोल दोनों विकल्पो में पेश किया जाएगा। इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 83hp की पावर और 113Nm का टार्क जनरेट करेगा।

Aura में 1.2 लीटर 3 सिलेंडर डीजल यूनिट दी जाएगी, जो 74hp की पावर और 190Nm का टार्क जनरेट करेगी। दोनों ही मोटर में 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड AMT का विकल्प भी मिलेगा। कार में दिया जाने वाला पेट्रोल इंजन BS6 मानको के अनुरुप होगा, वही डीजल इंजन को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Aura के कैबिन को लेकर अभी कोई जानकारी समने नहीं आई है ,लेकिन इसका कैबिन नियोस की तरह ही डुअल टोन थीम में होगा। जिसमें टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम ,एमआइडी डिस्ल्पे जैसे फीचर्स मिलेंगे। फीचर्स के तौर पर Aura में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, ड्राइवर एयरबैग, ओवर स्पीडिंग अलर्ट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

Maruti Suzuki Dzire के अलावा, Aura सेगमेंट में Honda Amaze, Tata Tigor और Volkswagen Ameo को टक्कर देगी। जिसकी कीमत 5.8 लाख रुपये से 8.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक होने की उम्मीद है। भारत में इस कार का कल डेब्यू किया जाएगा, जिसे 2020 में लॅान्च किया जाएगा।