सेडान कार सेगमेंट कार सेक्टर में हैचबैक कारों के बाद सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला सेगमेंट जिसकी वजह है इन कारों की कीमत, डिजाइन, फीचर्स और केबिन स्पेस। इस सेगमेंट में मारुति से लेकर टाटा तक लगभग सभी प्रमुख कंपनियों की कार मौजूद हैं।

जिसमें हम बात कर रहे हैं Hyundai Aura और Tata Tigor के बारे में जो 6 लाख के बजट में आने वाली पॉपुलर सेडान कार हैं। जिसमें आप यहां जान सकते हैं इन दोनो की कीमत, फीचर्स, माइलेज और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।

Hyundai Aura Price

हुंडई ऑरा की कीमत 6.09 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। हुडंई ऑरा के टॉप मॉडल में जाने पर ये कीमत 9.51 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।

Hyundai Aura Engine and Transmission

हुंडई ऑरा में कंपनी ने 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन लगाया है। यह इंजन 83 पीएस की पावर और 114 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।  इस कार की माइलेज 20 किलोमीटर प्रति लीटर है और ये माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है।

Hyundai Aura Features

फीचर्स की बात करें तो इस सेडान में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल, हाइड एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Tata Tigor Price

टाटा टिगोर अपनी कंपनी की पॉपुलर सेडान कार है जिसकी एक्स शोरूम, कीमत 6 लाख रुपये है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 8.59 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो जाती है।

Tata Tigor Engine and Transmission

टाटा टिगोर में 1.2 लीटर पेट्रोल  इंजन मिलता है। यह इंजन 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। टाटा टिगोर की ARAI द्वारा प्रमाणित माइलेज 19.2 किलोमीटर प्रति लीटर है।

Tata Tigor Features

टाटा टिगोर में ऑटो हेडलाइट, रेन सेंसिंग वाइपर, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, ऑटो एसी, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, जैसे फीचर्स दिए गए हैं।