Hyundai Aura Top Features: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hyundai भारतीय बाजार में अपनी नई कॉम्पैक्ट सिडान कार Aura को आगामी 21 जनवरी को आधिकारिक तौर पर लांच करने जा रही है। कंपनी इस नई कार को कई मायनों में अपने प्रतिद्वंदी मॉडलों से बेहतर बनाने की कोशिश की है। इसमें कई ऐसे फीचर्स को शामिल किया गया है जो कि इसे बाजार में मौजूद Maruti Dzire और Amaze से बेहतर बनाते हैं। तो आइये जानते हैं उन फीचर्स के बारे में —
1. इन्फोटेंमेंट सिस्टम: नई Hyundai Aura के इंटीरियर को कंपनी ने अपनी हालिया लांच हैचबैक कार Nios से प्रेरित होकर तैयार किया है। लेकिन इस कार में कंपनी 8 इंच का ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम दिया है। ये भारतीय बाजार में मौजूद पहली कॉम्पैक्ट सिडान कार है जिसमें कंपनी ने फ्लोटिंग ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम दिया है। इसे आप एप्पल कार प्ले और एंड्राएड से भी कनेक्ट कर सकते हैं।
2. नया BS6 इंजन: Hyundai Aura में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त टर्बोचार्ज डीजल इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 74 hp की पावर और 190 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन BS6 मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है। बाजार में लांच होने के बाद ये कार देश में अपने सेग्मेंट की पहली कार होगी जिसमें BS6 डीजल इंजन का प्रयोग किया गया है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयोग किया गया है।
3. टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन: इस कार के पेट्रोल वैरिएंट में कंपनी 1.2 लीटर की क्षमता का BS6 मानक वाला टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन प्रयोग किया गया है। जो कि 100 hp की पावर और 171 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को बतौर स्टैंडर्ड रखा गया है। इस टर्बो इंजन के अलावा कंपनी इस कार को 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ भी बाजार में पेश करेगी। ये इंजन 83 hp की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
4. प्रोजेक्टर हेडलैंप: नई Hyundai Aura में कंपनी प्रोजेक्टर हेडलैंप दे रही है जो कि इसे अपने सेग्मेंट में सबसे बेहतर बनाती है। रात के समय अच्छी विजिबिलिटी के लिए ये एक बेहद ही जरूरी फीचर है। हालांकि ये फीचर कंपनी इसके टॉप स्पेक वैरिएंट में ही देगी। एक स्टैंडर्ड हाइलोजन लैंप के मुकाबले इसकी रोशनी ज्यादा बेहतर होती है। जो कि इस कार के प्रतिद्वंदियों में आपको नहीं मिलेगा।
5. वायरलेस चार्जिंग: कंपनी ने इस कार में 12V सॉकेट और USB चार्जिंग सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इस कार के टॉप वैरिएंट में कंपनी वायरलेस चार्जिंग सिस्टम भी दिया जा रहा है। आपको कार में दिए गए चार्जिंग पैड पर बस अपना मोबाइल फोन रखना होगा और आपका मोबाइल चार्ज होना शुरु हो जाएगा। इसके लिए आपको चार्जिंग केबल रखने की जरूरत नहीं है।