कार सेक्टर में अलग अलग कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन वाली कारों के कई सेगमेंट मौजूद हैं जिसमें से एक है सेडान सेगमेंट जो अपनी मिड रेंज में आने वाली कारों के लिए पसंद किया जाता है। इस सेगमेंट की कारों में मिलता है आकर्षक डिजाइन, बड़ा लेग स्पेस और बढ़िया माइलेज।

Hyundai Aura SX Price: सेडान सेगमेंट में मौजूद कारों में हम बात कर रहे हैं हुंडई ऑरा के एस एक्स वेरिएंट के बारे में जो इस सेडान का टॉप सेलिंग वेरिएंट है। हुंडई ऑरा एसएक्स की शुरुआती कीमत 7,62,000 रुपये है जो ऑन रोड होने पर 8,62,273 रुपये हो जाती है।

अगर आप इस सेडान को खरीदना चाहते हैं तो यहां जानें बिना एक साथ 8 लाख रुपये खर्च किए आसान फाइनेंस प्लान के साथ इसे खरीदने की पूरी डिटेल।

ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस हुंडई ऑरा एसएक्स वेरिएंट को खरीदते हैं तो इसके लिए बैंक 8,31,842 रुपये का लोन देगा। इस लोन के बाद आपको 92,000 रुपये बतौर न्यूनतम डाउन पेमेंट जमा करने होंगे और उसके बाद हर महीने 17,592 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी।

हुंडई ऑरा एसएक्स पर दिए जा रहे इस लोन को चुकाने के लिए कंपनी ने 5 वर्ष यानी 60 महीने का समय निर्धारित किया है। इस दौरान दिए गए लोन अमाउंट पर बैंक 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।

फाइनेंस प्लान के तहत मिलने वाले लोन, डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान की डिटेल पढ़ने के बाद अब आप जान लें इस सेडान के इंजन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।

Hyundai Aura SX Engine and Transmission: हुंडई ऑरा में कंपनी ने 1197 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन 81.86 पीएस की पावर और 113.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

Hyundai Aura SX mileage: माइलेज को लेकर हुंडई का दावा है कि ये सेडान कार 20.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

Aura SX Features: फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस सेडान में मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग जैसे फीचर्स को दिया गया है।