भारत के ऑटो सेक्टर में जब एसयूवी कारों का बात होती है तो हमारे सामने एक बड़ी रेंज मौजूद है लेकिन पिछले कुछ सालों को देखें तो इस एसयूवी मार्केट पर टाटा और महिंद्रा का ही कब्जा था लेकिन पिछले 2 सालों के भीतर देश में कई नई एसयूवी लॉन्च हो चुकी हैं।

मार्केट में आज एसयूवी कारों की एक लंबी रेंज मौजूद है जिसके बीच ग्राहको को अपनी पसंद की एसयूवी चुनने में परेशानी होती है। जिसको ध्यान में रखते हुए हम बता रहे हैं नई लॉन्च हुई हुंडई अल्काजार और महिंद्रा एक्सयूवी 500 की पूरी डिटेल। इसके साथ ये भी बताएंगे कि आपके लिए कौन सी कार हर मामले में रहेगी बेस्ट।

Hyundai Alcazar:  हुंडई ने अपनी इस थ्री रो एसयूवी को 18 जून 2021 को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस एसयूवी के आठ वेरिएंट बाजार में उतारे हैं। इसमें कंपनी ने 6 सीटर और 7 सीटर का विकल्प दिया है।

इसके पेट्रोल इंजन की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर वाला 1499 सीसी का इंजन दिया है जो 159 पीएस की पावर और 191 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है। (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है इसके अलावा कार में एक पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है जो इस कार की खूबसूरती को और बढ़ा देता है।

सेफ्टी फीचर्स के लिए इसमें एबीएस, ईबीडी, कैमरा के साथ रियर पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा और 6 एयरबैग दिए गए हैं। इस एसयूवी कार की शुरुआती कीमत 16.30 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 19.99 लाख रुपये हो जाती है।

Mahindra  XUV500:  महिंद्रा एक्सयूवी 500 कार को कंपनी ने सिर्फ डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया है जिसमें 2179 सीसी का इंजन दिया गया है। ये इंजन 152.87 बीएचपी की पावर और 360 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।

इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, एबीएस, एसी, ड्यूल एयरबैग, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, फॉग लाइट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार की शुरुआती कीमत 15.52 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 20.03 लाख रुपये हो जाती है।