भारत के ऑटो सेक्टर में ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है जब किसी कार को लॉन्च होने के दो दिनों में ही बहुत अच्छा मार्केट रिस्पॉन्स मिलता है। लेकिन ये बात हाल 2 दिन पहले यानी 18 जून को लॉन्च हुई हुंडई की इस एसयूवी पर लागू नहीं होती क्योंकि लॉन्च के दो दिनों में ही इस कार की बंपर बुकिंग शुरु हो चुकी है।
भारत में प्रमुख कार निर्माताओं की लिस्ट में शामिल दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी ने 18 जून को अपनी नई एसयूवी को अल्काजार नाम से लॉन्च किया था। एक प्रेस वार्ता के दौरान कंपनी ने बताया कि महज दो दिनों के अंदर इस कार की 4 हजार एडवांस बुकिंग हो चुकी हैं जो कि किसी भी कार के सफल होने की निशानी है।
कंपनी द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में दी गई जानकारी के मुताबिक अल्काजार एसयूवी को मिली 4 हजार बुकिंग में तीनों वेरिएंट को लोगों ने एक समान पसंद किया है। लेकिन इसमें ग्राहकों ने डीजल के मुकाबले पेट्रोल वर्जन को ज्यादा प्राथमिकता दी है। इसके साथ कंपनी ने इस बात की जानकारी भी दी है कि इस कार पर कंपनी की तरफ से दिया जा रहा वेटिंग टाइम 1 से 2 महीने का है।
हुंडई ने अपनी इस अल्काजार को 3 वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें पहला प्रेस्टीज, दूसरा प्लेटिनम और तीसरा सिग्नेचर वेरिएंट है। इस कार में कंपनी ने 6 सीटर और 7 सीटर का विकल्प भी दिया है जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलता है।
इस अल्काजार के इंजन और पावर की बात करें तो हुंडई ने इसमें दो इंजन का विकल्प दिया है जिसमें पहला पेट्रोल है जो 2.0 लीटर का है ये इंजन 159 पीएस की पावर और 191 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
इसका डीजल इंजन 1.5 लीटर का है जो 115 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। कार में तीन ड्राइव मोड दिए गए हैं जिसमें पहला ईको, दूसरा सिटी, और तीसरा स्पोर्ट मोड है।
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है इसके अलावा पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स भी हैं। कार में सेफ्टी के लिए एबीएस, ईबीडी, हिल असिस्ट कंट्रोल, कैमरा के साथ रियर पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स को दिया गया है।
माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार पेट्रोल में 15 और डीजल में 20 किलोमीटर तक की माइलेज दे सकती है। इस कार की शुरुआती कीमत 16.30 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 198.9 लाख रुपये हो जाती है।