Husqvarna Bikes Price in India: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto ने घरेलू बाजार में अपने नए ब्रांड Husqvarna के दो बाइक्स Svartpilen 250 और Vitpilen 250 को आधिकारिक तौर पर लांच किया है। कंपनी ने इन बाइक्स की शुरुआती कीमत 1.80 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की है। कंपनी ने इन बाइक्स की बुकिंग भी शुरू कर दी है, इसके लिए आपको महज 5,000 रुपये की राशि बतौर बुकिंग अमाउंट जमा करनी होगी।

बता दें कि, इससे पहले कंपनी ने इन बाइक्स को बीते बाइक वीक में पेश किया था। Husqvarna एक स्वीडिश वाहन निर्माता कंपनी है, जिसका मालिकाना हक KTM के पास है और KTM में तकरीबन 48 प्रतिशत की हिस्से बजाज ऑटो का है। इन बाइक्स की भी बिक्री कंपनी KTM के ही डिलरशिप के माध्यम से करेगी। देश भर के 275 शहरों में KTM के 400 शोरूम मौजूद हैं।

Husqvarna ने इन बाइक्स में 248 cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त, लिक्विड कूल्ड इंजन प्रयोग किया है। जो कि 30 bhp की पावर और 24 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ऐसी उम्मीद है कि कंपनी ने इन बाइक्स के फ्रंट में 43 mm का अप साइड डाउन फॉर्क और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन का प्रयोग किया है। इसके अलावा डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी दिया गया है। ये बाइक्स 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस हैं।

Svartpilen 250 को कंपनी ने बेहद ही एग्रेसिव डिजाइन और लुक दिया है। इसके अलावा इसमें डुअल परपज टायर का प्रयोग किया गया है जो कि किसी भी तरह के सड़कों पर आसानी से ड्राइव करने में सक्षम हैं। इसके अलावा Vitpilen 250 को कंपनी ने और भी ज्यादा स्पोर्टी डिजाइन दिया है। इन बाइक्स का वजन 153 और 154 किलोग्राम है, KTM Duke 250 के मुकाबले इनका वजन तकरीबन 7 किलोग्राम कम है।