Husqvarna Bikes in India: भारतीय दोपहिया बाजार में एक और नए ब्रांड ने दस्तक दी है। स्वीडन की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्मता कंपनी Husqvarna ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद अपनी दो बाइक्स Svartpilen और Vitpilen को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। 250 सीसी सेग्मेंट की इन बाइक्स को फिलहाल प्रदर्शित मात्र किया गया है।
बता दें कि, Husqvarna ऑस्ट्रिया की वाहन निर्माता कंपनी KTM के स्वामित्व वाली कंपनी है, वहीं KTM में 49 प्रतिशत की हिस्सेदारी देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto का है। इसलिए भारतीय बाजार इस ब्रांड पर पूरा हक बजाज का ही होगा। जानकारी के अनुसार इन बाइक्स की बिक्री KTM के शोरूम द्वारा की जाएगी।
इन दोनों बाइक्स का डिजाइन बड़े सिब्लिंग मॉडल से ही प्रेरित है। इनमूें नियो रेट्रो डिजाइन दिया गया है। हालांकि Svartpilen एक स्क्रैंबलर बाइक है जबकि Vitpilen को कैफे रेसर बाइक का लुक दिया गया है। इन दोनों बाइक्स में रेट्रो और मॉर्डन का बेहतरीन कॉम्बीनेशन देखने को मिलेगा।
इन बाइक्स में कंपनी ने 248 cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त लिक्विड कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 30 bhp की पावर और 24 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा इनमें ट्युबलर ट्रेलिस फ्रेम दिया गया है। इसके अगले हिस्से में अप साइड डाउन फॉर्क सस्पेंशन और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।
जानकारी के अनुसार इन बाइक्स को कंपनी आगामी 14 फरवरी को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लांच करेगी। उसी वक्त इनकी कीमत का खुलासा होगा। जानकारों का मानना है कि इनकी कीमत 2.25 लाख रुपये से लेकर 2.50 लाख रुपये तक हो सकती है।