Car AC Cooling Tips: गर्मियां शुरू हो चुकी है अब हर कार चालक को सबसे ज्यादा चिंता कार के AC यानी कि एयर कंडीशन के कूलिंग की होती है। हर कोई चाहता है कि जब वो कार में दाखिल हो तो एसी फास्ट और बेहतर कूलिंग प्रदान करे। लेकिन समय के साथ कार के एसी की कूलिंग भी कम होती जाती है। तो आज हम आपको अपने इस लेख में कुछ चुनिंदा टिप्स के बारे में बतायेंगे जिन पर अमल कर के आप अपने कार के एसी की कूलिंग को तत्काल बढ़ा सकते हैं। तो आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में —
पाइप रैपिंग करें: कार की एसी के कम्प्रेसर में दो पाइप होते हैं जो कि धातु के बने होते हैं। इनमें से आपको एक पाइप की रैपिंग करनी होगी। इसके लिए आप अपनी कार का एसी कुछ देर के लिए ऑन करें और बोनट को खोलकर कम्प्रेसर के पास के दोनों पाइपों को चेक करें। जो पाइप ठंडा हो रहा होगा आपको उसी पाइप की रैपिंग करनी होगी। इसके लिए आप फोम कॅवर या फिर डबल साइड टेप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बस इतना ध्यान रखें कि ये कॅवर या फिर टेप गाड़ी के इंजन के किसी भी हिस्से ट्च न करे।
केबिन फिल्टर को साफ करें: पाइप रैपिंग करने के बाद भी यदि आपकी कार के एसी की कूलिंग नहीं बढ़ रही है तो आप अपने केबिन फिल्टर की जांच कर सकते हैं। ज्यादातर कारों में केबिन फिल्टर ग्लॅव बॉक्स के पीछे होता है। इसे निकालना बेहद आसान होता है। लेकिन कुछ कारों में ये केबिन फिल्टर डैशबोर्ड के नीचे होता है जिसे कोई मैकेनिक ही निकाल सकता है। यदि आपकी कार में भी केबिन फिल्टर ग्लॅव बाक्स के पीछे है तो उसे निकालें और हेयर ड्रायर इत्यादि से साफ करें। यदि आपको लगता है कि उसे बदलने की जरूरत है तो आप से खरीद भी सकते हैं। ये बाजार में साधारणत: 600 से लेकर 700 रुपये तक मिल जाता है।
एसी को रिचार्ज करें: यदि उपर दिए गए दोनों उपाय करने के बाद भी आपके एसी की कूलिंग नहीं बढ़ती है। तो इसका सीधा मतलब है कि आपको कार के एसी को रिचार्ज कराने की जरूरत है। इसके लिए आप अपनी कार सर्विस सेंटर लेकर जाएं जहां पर आपकी कार के एसी की जांच कर के उसे रिचार्ज कर दिया जाएगा। इसके अलावा भी कुछ ऐसे उपाय हैं जिसे आप अपने दिनचर्या में शामिल कर के अपनी कार के एसी की कूलिंंग को प्रभावी बना सकते हैं। हम नीचे ये सामान्य उपाय दे रहे हैं।
विंडो शेड्स का प्रयोग: हमेशा अपनी कार में विंडो शेड्स रखें और इसे विंडो पर लगाए रखें। ताकि बाहर से आने वाली धूप कार के भीतर न आये। जिससे आपके कार के इंटीरियर का तापमान कम से कम रहेगा और आपकी एसी की कूलिंग बेहतर बनी रहेगी। कार को कहीं पार्क करते समय इन शेड्स का प्रयोग करना न भूलें।
सन वाइजर का प्रयोग: विंडो शेड्स के साथ साथ आप अपनी कार में सन वाइजर का भी प्रयोग कर सकते हैं। ये एल्यूमीनियम या फिर एक्रेलिक फायबर की एक शीट होती है जिसका प्रयोग कार के विंडो के उपर किया जाता है। ये भी कार में सीधे धूप को आने से रोकता है। इससे भी कार के इंटीरियर को कूल बनाये रखने में खासी मदद मिलती है और एसी को और भी प्रभावी भी बनाया जा सकता है।
इंटीरियर के प्रति सावधानी: ज्यादातर लोगों को देखा जाता है कि जब वो कार में दाखिल होते हैं उसी वक्त तत्काल एसी को ऑन कर देते हैं। ऐसा करने से बचें, जब भी आप कार में बैठे तो पहले कार के सभी विंडो को खोलकर थोडी देर तक कार चलाएं। इसके बाद कार के फैन को चालू करें और तकरीबन 2 मिनट के बाद एसी को ऑन करें। ऐसा करने से आपको बेहतर कूलिंग मिलेगी।
AC कर्टेन का प्रयोग: आप अपने कार के एसी की कूलिंग को प्रभावी बनाने के लिए एसी कर्टेन यानी कि पर्दे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आपको लगता है कि आपके कार के बूट को कूल करने की कोई जरूरत नहीं है तो आप अपने पिछली सीट के पीछे इस पर्दे को लगा सकते हैं। जिससे एसी को कम से कम एरिया में कूलिंग करनी पड़ती है और आपके कार का इंटीरियर बेहतर ढंग से ठंडा हो पाता है।