Drink and Drive Tips: आज के समय में ड्रिंक एंड ड्राइव एक सबसे बड़ी समस्या बनकर उभरा है। विशेषकर युवाओं में ये चलन जोर पकड़ता जा रहा है। देश भर में आए दिन ड्रिंक एंड ड्राइव के न जाने कितने मामले सामने आते हैं। ऐसे ही कुछ मामलों में ड्रिंक एंड ड्राइव के चलते दुर्घटनाएं भी होती है। ट्रैफिक पुलिस इस समस्या से निपटने के लिए सड़कों पर चेकिंग अभियान भी चलाती है लेकिन बावजूद इसके ड्रिंक एंड ड्राइव के मामले थम नहीं रहे हैं।
यदि आप भी कभी ऐसी समस्या से दो चार होते हैं तो आप इससे हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए आज हम आपको कुछ टिप्स देंगे जिन पर अमल कर के आप ड्रिंक एंड ड्राइव से बच सकते हैं। लेकिन सबसे पहले आपको ये बता दें कि, जनसत्ता किसी भी तरह से शराब के सेवन को बढ़ावा देने या फिर ड्रिंक एंड ड्राइव का समर्थन नहीं करता है। ये लेख महज आज के हालातों को देखकर लिखा जा रहा है।
1. अगर आप अपने दोस्तों के साथ किसी पार्टी इत्यादि में जा रहे हैं तो अपने ग्रूप में से किसी एक को चालक नियुक्त करिए।
2. जिस व्यक्ति को आप चालक नियुक्त करते हैं उसे किसी भी दशा में ड्रिंक न करने दें। इस बारे में उससे आप पहले ही बात कर लें।
3. निर्धारित चालक को किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा दिए गए पेय पदार्थ न पीने दें और दोस्तों को भी ऐसा करने से मना करें।
4. यदि आप पार्टी से अकेले निकल रहे हैं तो किसी शुभचिंतक को बुलाएं और उसके साथ निकलें।
5. अपनी गाड़ी को पार्किंग में रहने दें और पब्लिक ट्रांस्पोर्ट का प्रयोग करें।
6. ओला या फिर उबर जैसे किसी कैब सर्विस का भी इस्तेमाल बखूबी किया जा सकता है।
7. कैब ड्राइवर को अपने गंतव्य लोकेशन के बारे में ठीक से समझाएं और उसे सही जगह पर पहुंचाने का निवेदन करें।
8. किसी भी ऐसे दोस्त के हाथ में गाड़ी की चाभी न दें, जो ड्रिंक करने के बाद जबरन गाड़ी चलाने की मांग करता हो।
9. कोशिश करें कि आप जहां पर पार्टी में गए हुए हैं वहीं पर ठहरें ताकि आपको यात्रा न करनी पड़े, इसके बारे में पहले ही तय कर लें।
10. अपने दोस्तों एवं हितैषियों की बातों को मानें और अपने इच्छा-शक्ति को मजबूत करें। किसी भी दशा में ड्राइविंग न करें।